Carl Erik Rinsch Case: हॉलीवुड में एक सनसनीखेज धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जहां मशहूर डायरेक्टर कार्ल एरिक रिंश पर ओटीटी दिग्गज नेटफ्लिक्स से करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगा है. इस फिल्ममेकर ने नेटफ्लिक्स से अपने शो के लिए 11 मिलियन डॉलर (लगभग 95 करोड़ रुपये) की भारी-भरकम राशि ली लेकिन शो को पूरा करने के बजाय प्रोडक्शन बंद कर दिया और इन पैसों से ऐशोआराम की जिंदगी बसर की.

नेटफ्लिक्स को धोखा देने की साजिश

कार्ल एरिक रिंश जिन्हें 2013 में रिलीज हुई फिल्म 47 रोनिन के लिए जाना जाता है पर मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं. अभियोजकों के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने शुरू में उनके शो व्हाइट होर्स को खरीदने के लिए 44 मिलियन डॉलर (380 करोड़ रुपये से अधिक) का भुगतान किया था. बाद में रिंश ने दावा किया कि शो को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 95 करोड़ रुपये चाहिए. नेटफ्लिक्स ने यह राशि भी दे दी लेकिन एक साल बाद उन्होंने प्रोडक्शन ठप कर दिया. इसके बाद यह पैसा शो में लगने के बजाय उनकी निजी सुख-सुविधाओं पर खर्च हो गया.

ऐश की जिंदगी के लिए खर्च किए करोड़ों

रिपोर्ट्स के अनुसार रिंश ने नेटफ्लिक्स से मिले पैसों का इस्तेमाल अपनी शाही जीवनशैली के लिए किया. उन्होंने 2.4 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) में रोल्स रॉयस और फरारी जैसी लग्जरी गाड़ियां खरीदीं. इसके अलावा, 3.8 मिलियन डॉलर (लगभग 32 करोड़ रुपये) फर्नीचर और घर की सजावट पर खर्च किए. उनकी फिजूलखर्ची यहीं नहीं रुकी 6,52,000 डॉलर घड़ियों और कपड़ों पर उड़ाए गए, जबकि 1.8 मिलियन डॉलर (15 करोड़ रुपये से अधिक) क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने में लगाए गए. इतना ही नहीं बचे हुए पैसों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर दिया गया.

गिरफ्तारी और कोर्ट में पेशी

इस धोखाधड़ी के खुलासे के बाद पुलिस ने मंगलवार को वेस्ट हॉलीवुड कैलिफोर्निया से कार्ल एरिक रिंश को हिरासत में लिया और उन्हें कोर्ट में पेश किया. इस मामले में नेटफ्लिक्स ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं रिंश की वकील एनी कार्नी ने भी कोर्ट के बाहर मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें-  महिला कैदियों से गंदा काम करवाना चाहता था जेल अधीक्षक, मां ने रोका तो फिर…