मुंबई: नाटू नाटू के ऑस्कर जीतने के बाद अब मीडिया से बात-चीत के दौरान एक्टर राम चरण ने गाने को लेकर कई सारी बातों से पर्दा उठाया है. एक्टर ने बताया नाटू नाटू गाने पर डांस करना बेहद मुश्किल था. इस गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें कई कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. […]
मुंबई: नाटू नाटू के ऑस्कर जीतने के बाद अब मीडिया से बात-चीत के दौरान एक्टर राम चरण ने गाने को लेकर कई सारी बातों से पर्दा उठाया है. एक्टर ने बताया नाटू नाटू गाने पर डांस करना बेहद मुश्किल था. इस गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें कई कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा.
हाल ही में साउथ सुपरस्टार राम चरण ने मीडिया से बात-चीत के दौरान कई अनकही बातों का ज़िक्र किया है. इसी दौरान उन्होंने ये भी बताया कि RRR के नाटू नाटू सॉन्ग पर डांस करना उनके लिए बिलकुल आसान नहीं था बल्कि वह काफी मुश्किल था.
ऑस्कर में मिली सफलता के बाद सुपरस्टार राम चरण ने नाटू नाटू गाने को लेकर सामने आकर मीडिया से बात की है. जहां उन्होंने बताया कि नाटू नाटू गाने पर डांस करना उनके लिए बिल्कुल आसान नहीं था. इस गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.
एक्टर राम चरण ने बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति के पैलेस में नाटू नाटू गाने की शूटिंग हुई थी. लगभग 17 दिनों तक हमने इस गाने की शूटिंग की. इस गाने पर डांस की प्रैक्टिस करने के लिए हम यूक्रेन में 7 दिन पहले पहुंचे थे. मैंने और एक्टर जूनियर एनटीआर ने बेहद ही मुश्किल डांस स्टेप्स किए हैं. ये उससे बहुत आसान थे. लेकिन साथ ही काफी ट्रिकी भी थे. इसको सफल बनाने के लिए हम सारा दिन शूट करते थे, शाम को फिर से प्रैक्टिस करना शुरू करते देते थे और फिर सुबह दोबारा से शूट करते थे. राम चरण ने आगे बताया कि मेरे निर्देशक इसे ब्यूटीफुली टॉर्चर करते थे. जिससे मेरे घुटनों में काफी दर्द हो गया था. लेकिन फिर मैजिक हुआ और उसका ईनाम भी हमे सब को मिल गया.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार