नई दिल्ली. तारक मेहता के शो के नट्टू काका अब इस दुनिया में नहीं रहे. जाने माने अभिनेता घनश्याम नायक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह पिछले रविवार को दुनिया से चले गए। आपको बता दें कि नट्टू काका नाम के मशहूर घनश्याम कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे। 77 साल […]
नई दिल्ली. तारक मेहता के शो के नट्टू काका अब इस दुनिया में नहीं रहे. जाने माने अभिनेता घनश्याम नायक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह पिछले रविवार को दुनिया से चले गए। आपको बता दें कि नट्टू काका नाम के मशहूर घनश्याम कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे। 77 साल की उम्र में अभिनेता ने दुनिया से विदाई ले ली है।
अभिनेता के अंतिम संस्कार में आज तारक मेहता के कई सितारे और शो के निर्माता पहुंचे हैं. दरअसल शो में नट्टू काका को जेठालाल के सबसे करीबी शख्स के तौर पर दिखाया गया था, वहीं जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे हैं. अब उस समय की तस्वीरें सामने आई हैं जो आप यहां देख सकते हैं.
आपको यह भी बता दें कि मलाड के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली जहां उनका इलाज चल रहा था. अब फैंस का कहना है कि वह गुजराती और हिंदी एंटरटेनमेंट और थिएटर इंडस्ट्री के इस अभिनेता को हमेशा याद रखेंगे। उनका बहुत बड़ा योगदान था जिसे दर्शक कभी नहीं भूल पाएंगे। मुनमुन दत्ता भी अन्य सह-कलाकारों के साथ घनश्याम नायक के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं।