मुंबई: तमिल स्टार सूर्या का नाम इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में शुमार है। आइए आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं वो हिट बॉलीवुड फिल्में जो असल में सूर्या की फिल्मों के हिंदी रीमेक हैं। कमल हासन की ‘विक्रम’ इन दिनों कई वजहों से सुर्ख़ियों में हैं। जिसमें ‘इंडियन’ एक्टर की दमदार वापसी से लेकर फिल्म का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो है ही, मगर फिल्म देखने वाले जिस एक चीज पर सीटियां नहीं मारते थें, वो है सूर्या (Suriya) का कैमियो। अब कल साउथ सुपरस्टार का जन्मदिन है और बर्थडे से पहले ही एक्टर को गिफ्ट मिल गया है।
एक एक्टर के लिए उसके अभिनय की सराहा से ज्यादा अच्छा गिफ्ट भले क्या ही हो सकता है। जी हाँ! अभिनेता सूर्या को अपने जन्मदिन से पहले नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। दरअसल, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सूर्या की ‘सोराराई पोतरू’ ही छाई रही, इस फिल्म के लिए सूर्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।
अभिनेता सूर्या का जन्म 23 जुलाई 1975 को तमिलनाडु के कोयंबतूर में हुआ। उनके पिता का नाम शिव कुमार तथा माता का नाम लक्ष्मी है। इसके अलावा सूर्या के परिवार में उनका एक भाई और एक बहन है। भाई का नाम कार्तिक सूर्या और बहन का नाम बृंदा। अगर बात करें सूर्या के एजुकेशन की तो सूर्या ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई चेन्नई के पद्मा शेषाद्री बाला भवन स्कूल से की और बाद में सेंट बडे के एंगलो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी पढ़ाई की थी। बता दें, उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन चेन्नई के लोयोला कॉलेज से हासिल की थी। बात करे एक्टर की शादीशुदा जिंदगी के बारें में तो सूर्या की पत्नी का नाम ज्योतिका है। यह भी सूर्य की तरह साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी फिल्म एक्ट्रेस है। 11 सितंबर 2006 को साउथ अभिनेता सूर्या और साउथ अभिनेत्री ज्योतिका शादी के बंधन में बंधे थें।
सूर्या की पहली फ़िल्म नेरुक्कु नेर थी। 2014 में आई तमिल फिल्म अनजान साउथ इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में सूर्या ने राजू का किरदार निभाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही जिसमें सूर्या के साथ-साथ भारतीय फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल और भारतीय साउथ अभिनेत्री सामंथा अक्कीनेनी भी मुख्य किरदार में नजर आए थें।
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…