मुंबई: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कलाकारों के लिए एक खास अवसर होता है. जिसमें कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है. दरअसल 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ. हालांकि 2022 में सिनेमा में बेहतरीन योगदान के लिए अवॉर्ड जीतने वाले कलाकारों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया. तो चलिए आपको बताते हैं किसको कौन-सा अवॉर्ड मिला…
अपने कलाकारी से पूरी दुनिया में नाम कमाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट को उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनके द्वारा किए गए दमदार अभिनय के लिए पुरस्कृत किया गया है. बता दें कि आलिया भट्ट ने अपनी शादी की साड़ी पहनकर अपना सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार राष्ट्रपति से लिया है. बॉलीवुड अभिनेता पति रणबीर कपूर के साथ आईं आलिया ने रेड कार्पेट पर कहा कि ‘आज मेरे माथे पर एकमात्र शब्द कृतज्ञता है.’ साथ ही आलिया ने अपनी राष्ट्रीय पुरस्कार जीत को ‘पिंच मी मोमेंट’ बताया है.
अभिनेत्री आलिया की तरह कृति सेनन भी क्रीम कलर की साड़ी पहने पुरस्कार लेने पहुंचीं है. हालांकि कृति ने फिल्म ‘मिमी’ में अपने प्रदर्शन के लिए आलिया के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार शेयर किया है. बता दें कि इस फिल्म में उन्होंने एक सरोगेट मां की भूमिका निभाई थी. जिसमें उन्होंने रेड कार्पेट पर कहा कि वो इस तरह की स्तरीय किरदार निभाने में सक्षम होने के लिए धन्य और भाग्यशाली महसूस करती हैं.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को इस साल बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है. बता दें कि अल्लू अर्जुन ने ये पुरस्कार फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में अपने जबरदस्त और शानदार अभिनय के लिए जीता है. बता दें कि अल्लू अर्जुन ने इस अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने को दोहरी उपलब्धि बताया है. अभिनेता तेलुगु सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक है और अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा: द राइज’ में गैंगस्टर का किरदार निभाई थी.
बता दें कि इसके अलावा अपने अभिनय कौशल से लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी को भी इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. साथ ही दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री वहीदा रहमान को 85 साल की उम्र में साल 2021 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. ये प्रतिष्ठित पुरस्कार भारतीय सिनेमा की उन्नति और संवर्धन में उनके असाधारण योगदान के लिए दिया गया है और आर माधवन को भी ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के लिए बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…