Advertisement

राजीव कपूर की लास्ट फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ को मिला बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड,

मुंबई: National Film Awards for best feature film: आज 30 सितंबर को 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में भारत के हर इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए। कोरोना के कारण 2 साल से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन नहीं हुआ था। इस साल की सूची में 2020 की फिल्में शामिल […]

Advertisement
राजीव कपूर की लास्ट फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ को मिला बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड,
  • September 30, 2022 11:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: National Film Awards for best feature film: आज 30 सितंबर को 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में भारत के हर इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए। कोरोना के कारण 2 साल से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन नहीं हुआ था। इस साल की सूची में 2020 की फिल्में शामिल थीं। इस बार अन्य रीजनल फिल्मों के साथ साउथ की फिल्मों का भी दबदबा रहा। इस सेरेमनी का आयोजन 30 सितंबर को दिल्ली में हुआ। इन्फॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के यूनियन मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने ये अवॉर्ड हासिल करने वाले विजेताओं को अवॉर्ड दिया।

इस साल अवॉर्ड सेरेमनी में तमिल फिल्म सोरारई पोटरु सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में रही, सूर्या की यह तमिल फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी। सूराराई पोट्टरू को बेस्टर एक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर और बेस्ट स्क्रीनप्ले के पांच नेशनल अवॉर्ड्स से नवाजा गया। अब बेस्ट हिंदी फिल्म का अवार्ड दिवंगत राजीव कपूर, संजय दत्त और बाल कलाकार वरुण बुद्धदेव अभिनीत फिल्म ”तुलसीदास जूनियर” को मिला है। यह फिल्म बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजीव कपूर की लास्ट फिल्म थी। फिल्म की कहानी 13 साल के लड़के के जीवन को दर्शाती है, जो स्नूकर के खेल में अपने पिता की हार का बदला लेने मैदान पर उतरता है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को भूषण कुमार और आशुतोष गोवारिकर ने साथ में प्रोड्यूस किया था।

छा गई सोराराई पोतरू

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सूर्या की ‘सोराराई पोतरू’ ही छाई रही, इस फिल्म के लिए सूर्या को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, साथ ही ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के लिए अजय देवगन को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।साथ ही बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार साउथ इंडियन फिल्म सोरारई पोटरू को मिला है।साथ ही इस फिल्म की अदाकारा अपर्णा बालमुरली को बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

अजय देवगन ने भी जीता अवार्ड

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) को फिल्म तान्हाजी (Tanhaji) के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। बता दें कि इन अवॉर्ड्स की घोषणा बीते 22 जुलाई को हो चुकी थी ,ऐसे में 30 सितंबर को इस पुरस्कार को जीतने वालों को अवॉर्ड देखर सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड्स राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सभी विजेताओं को दिए। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अजय देवगन को उनकी फिल्म तानाजी के लिए मिला है।

 

करण ने किया तेजस्वी का करियर खराब? हुए ट्रोल

बेटी को जिंदा करने के लिए करते रहे तंत्र मंत्र, शव से दुर्गंध आने लगी तब हुआ खुलासा

Advertisement