मुंबई: 68th National Film Awards Ceremony: 60 और 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को इस साल दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा गया है। आशा पारेख 60 और 70 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करती थी। ऐसे में आज, 30 सितंबर को 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह आयोजित किया […]
मुंबई: 68th National Film Awards Ceremony: 60 और 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री आशा पारेख को इस साल दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा गया है। आशा पारेख 60 और 70 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज करती थी। ऐसे में आज, 30 सितंबर को 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन में भारत के हर इंडस्ट्री के कई सेलेब्स शामिल हुए। कोरोना के कारण 2 साल से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन नहीं हुआ था। इस साल की सूची में 2020 की फिल्में शामिल थीं। इस बार अन्य रीजनल फिल्मों के साथ साउथ की फिल्मों का भी दबदबा रहा। एक तरफ बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को ‘दादासाहेब फाल्के’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आपको बता दें, 1 अक्टूबर को आशा पारेख का जन्मदिन है। उनको अपने जन्मदिन के एक दिन पहले ‘दादासाहेब फाल्के’ पुरस्कार से नवाजा गया।
जब भी 60 और 70 के दशक की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों की चर्चा होती है तो उसमें आशा पारेख का नाम शामिल होना स्वाभाविक है। अपने समय में आशा पारेख ने सिनेमा जगत में राज किया। हालांकि आशा पारेख ने भी अपने जिंदगी में कई संघर्ष देखे और कई फिल्मों से रिजेक्ट हुई लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। इसी बात का नतीजा है आज 30 सितंबर को 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार आशा पारेख को सम्मानित किया जा रहा है।
अभिनेत्री आशा पारेख को आज दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा गया है। अभिनेत्री को आज ये पुरस्कार दिया गया है। बीते दिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की घोषणा की थी कि आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार मिलने पर आशा जी ने कहा, ‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करना एक बहुत बड़ा सम्मान है। मैं इसके लिए बहुत बहुत आभारी हूँ, मेरे 80वें जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले मुझे ये सम्मान दिया गया है।’
करण ने किया तेजस्वी का करियर खराब? हुए ट्रोल
बेटी को जिंदा करने के लिए करते रहे तंत्र मंत्र, शव से दुर्गंध आने लगी तब हुआ खुलासा