Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • National Film Awards 2019 Best film on Social Issues Padman : 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने इस कैटेगरी में जीता नेशनल फिल्म अवार्ड

National Film Awards 2019 Best film on Social Issues Padman : 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने इस कैटेगरी में जीता नेशनल फिल्म अवार्ड

National Film Awards 2019 Best film on Social Issues Padman: 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार इवेंच के दौरान अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने भी बेस्ट सोशल इश्यू फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. नेशनल फिल्म अवॉर्ड के दौरान बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन को मिला है

Advertisement
Akshay kumar film padman wins best film on Social Issue award in National Film Awards 2019
  • August 9, 2019 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के शास्त्री भवन स्थित पीआईबी कॉन्फ्रेंस हॉल में आज 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. नेशनल फिल्म अवॉर्ड के दौरान बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन को मिला है, जबकि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड आयुष्मान खुराना को अंधाधुन के लिए और विक्की कौशल को उरी के लिए मिला है. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने भी बेस्ट सोशल इश्यू फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

जी हां अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को बेस्ट सोशल इशु फीचर फिल्म की कैेटेगरी में नेशनल अवार्ड मिला है. अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन पिछले साल 2018 में रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन महिलाओं के महामारी पर खुलकर बात करते हुए सेनेटरी पैड के प्रति लोगों को जागरूक करती है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा राधिका आप्टे और सोनम कपूर लीड रोल में दिखी हैं.

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019 विनर लिस्ट (66th National Film awards Winners List)

बेस्ट फीचर फिल्म – अंधाधुन

बेस्ट एक्टर अवार्ड – आयुष्मान खुराना (अंधाधुन) , विक्की कौशल (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

सामाजिक मुद्दे पर बेस्ट फिल्म नेशनल अवार्ड – पैडमैन

बेस्ट एंटरटेनमेंट फिल्म नेशनल अवार्ड – बधाई हो

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस नेशनल अवार्ड – सुरेखा सीकरी (बधाई हो)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर नेशनल अवार्ड- अरिजीत सिंह (बिन्ते दिल , पद्मावत )

बेस्ट डायरेक्ट नेशनल अवार्ड – आदित्य धर (उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन नेशनल फिल्म अवार्ड – संजय लीला भंसाली (पद्मावत)

बेस्ट एक्ट्रेस- कृति सुरेश (महानती, तेलुगू)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-शिवानंद किरकिरे (चुंबक)

बेस्ट एक्शन फिल्म नेशनल फिल्म अवार्ड – केजीएफ

National Film Awards 2019 LIVE Updates: अंधाधुन को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवार्ड, विकी कौशल और आयुष्मान खुराना चुने गए बेस्ट एक्टर

National Film Awards 2019 Andhadhun: आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन को मिला सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार

Tags

Advertisement