Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • National Film Awards 2019 Andhadhun: आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन को मिला सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार

National Film Awards 2019 Andhadhun: आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन को मिला सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार

National Film Awards 2019 Andhadhun: 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है. जिसमें आयुष्मान खुराना की अंधाधुन, विक्की कौशल की उरी और दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत ने बाजी मारी है. अंधाधुन को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के पुरस्कार मिला है.

Advertisement
  • August 9, 2019 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. पीआईबी के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित 66वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड समारोह में पुरस्कारों का ऐलान हो चुका है. जिसमें आयुष्मान खुराना की अंधाधुन, विक्की कौशल की उरी और दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म पद्मावत ने बाजी मारी है. आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के पुरस्कार मिला है. 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों को कई कैटिगरी में बाटा गया है, बेस्ट फिल्म क्रिटिक अवार्ड ब्लेस जॉनी और अनंत विजय को मिला है, बेस्ट राजस्थानी फिल्म टर्टल को मिला है. बेस्ट गुजराती फिल्म रेवा, बेस्ट मराठी फिल्म भोंगा, बेस्ट उर्दू फिल्म हामिद, बेस्ट पंजाबी फिल्म हरजीता. बता दें 23 गैर फिचर फिल्मों और 31 फीचर फिल्म की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया है. 

जानते किसे कौन सा अवार्ड मिला

बेस्ट एक्टर
आयु्ष्मान खुराना (अंधाधुन)
विक्की कौशल (उरी)
बेस्ट एक्ट्रेस- कृति सुरेश (महानती, तेलुगू)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-शिवानंद किरकिरे (चुंबक)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- सुरेखा सीकरी
बेस्ट एंटरटेनमेंट फिल्म बधाई हो
बेस्ट प्ले बैक सिंगर-अरिजीत सिंह (पद्मावत)
बेस्ट सोशल इश्यू फिल्म -पैडमैन
बेस्ट सॉन्ग- बिंते दिल (पद्मावत)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर -संजय लीला भंसाली (पद्मवात)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स और बेस्ट एक्शन फिल्म- KGF
बेस्ट कोरियोग्राफर- क्रूति महेश मिद्या (पद्मावत)
मोस्ट फिल्म फेंडली स्टेट- उताराखंड
बेस्ट डायरेक्टर-सुधाकर रेड्डी यंकती (मराठी फिल्म नाल)
बेस्ट लिरिक्स- नाथीचरामी(कन्नड़)
बेस्ट डॉयलॉग-तारिख (बंगाली)

National Film Awards 2019 Best film on Social Issues Padman : 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने इस कैटेगरी में जीता नेशनल फिल्म

National Film Awards 2019 LIVE Updates: अंधाधुन को मिला बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवार्ड, विकी कौशल और आयुष्मान खुराना चुने गए बेस्ट एक्टर

Tags

Advertisement