मुंबई. मशहूर भारतीय फिल्ममेकर विशाल भारद्धाज ने, ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ से कहा, ‘मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं. जब भी मैं यहां आता हूं, मुझे यहां दोबारा आने का एक कारण मिल जाता है. मुझे कोई बदलाव नहीं दिखा. बीते इन सालों में मैंने केवल एक बदलाव पाया कि हमारे लिए प्यार और बढ़ गया है.’ कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके डायरेक्टर विशाल ने पाकिस्तान और भारत की दूरी को कम करने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत-पाक को केवल सांस्कृतिक तरीके से ही कम किया जा सकता है. अगर दोनों देश साथ आ जाएं तो आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक रूप से बड़ी शक्ति बनकर उभर सकते हैं.
विशाल भारद्धाज यहां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. विशाल भारद्धाज ने इस महोत्सव में कहा कि दोनों देश मिलकर विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बनकर उभर सकते हैं. विशाल ने आगे कहा कि दोनों देशों को करीब लाने के लिए एकमात्र सांस्कृतिक तरीका है लेकिन ये बहुत दुख की बात है कि हम आपस में भिड़ते आए हैं.
गौरतलब है कि विशाल भारद्धाज म्युजिक डायरेक्टर से फिल्मकार बने हैं. जिन्होंने संगीत और निर्देशन के क्षेत्र में कई खिताब अपने नाम किए हैं. विशाल ने कमीने, हैदर, 7 खून माफ, ब्लू अम्ब्रेला, ओमकारा जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया . हैदर के लिए विशाल भारद्धाज को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.
Video:तेरे ठुमके सपना चौधरी गाने ने मचाई धूम, अभय देओल के साथ सपना चौधरी ने लगाए गजब के ठुमके
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…