Inkhabar logo
Google News
टीवी की सारा भाई ने उड़ाया 'करवा चौथ' रखने वाली महिलाओं का मजाक, बोलीं- मैं पागल नहीं…

टीवी की सारा भाई ने उड़ाया 'करवा चौथ' रखने वाली महिलाओं का मजाक, बोलीं- मैं पागल नहीं…

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अब इस लिस्ट में उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह का नाम भी शुमार हो गया है. हाल ही में दिया गया रत्ना का एक इंटरव्यू काफी चर्चा में है. इस इंटरव्यू में उन्होंने करवा चौथ पर्व को अंधविश्वास और रूढ़िवादिता बताते हुए महिलाओं को पागल बताया है. उनके अब इस बयान पर सोशल मीडिया यूज़र्स उनपर नाराज़ हो रहे हैं. क्या बोलीं रत्ना आइये आपको बताते हैं.

करवा चौथ को बताया रूढ़िवादी

हाल ही में एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में जब रत्ना से सवाल किया गया कि क्या वह बाकी हिंदू औरतों की तरह पति की सलामती के लिए व्रत रखती हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने पलटकर कहा- क्या मैं पागल हूं, जो ऐसे व्रत करूंगी?’ आगे रत्ना पाठक शाह कहती हैं- ये बात काफी चौंका देने वाली है कि पढ़ी लिखी महिलाएं भी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. भारत में विधवा होने के बाद भी एक भयानक स्थिति है यही डर है जिससे महिलाएं करवा चौथ का व्रत करती हैं. हैरान करने वाली बात तो ये है कि हम 21वीं सदी में भी ऐसी बातें करते हैं.

सऊदी अरब बनाना चाहते हैं?- रत्ना

रत्ना पाठक आगे कहती हैं,’हम एक बेहद रूढ़िवादी समाज की ओर बढ़ रहे हैं. यहां पर महिलाओं को बेड़ियों में जकड़ने का काम किया जाता है. दुनिया के किसी भी कंजर्वेटिव समाज में देखिए महिलाएं सबसे पहले प्रभावित होती आई हैं. अब चाहे वो सऊदी अरब है, क्या अपने देश को हम सऊदी अरब बनाना चाहते हैं?’ अब अपने इस बयान को लेकर रत्ना सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. सीधे तौर पर महिलाओं को पागल और व्रत को रूढ़िवाद बताने के लिए यूज़र्स उन्हें खूब खरी खरी सुना रहे हैं.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

bollywoodentertainmentEntertainment Movies Bollywood bollywood entertainment hindi newsNaseeruddin ShahNaseeruddin Shah InterviewRatna Pathak ShahRatna Pathak Shah on Karwa ChauthRatna Pathak StatementRatna Pathak trolledनसीरुद्दीन शाहनसीरुद्दीन शाह ट्रोलरत्ना पाठक
विज्ञापन