Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नसीरुद्दीन शाह के बयान पर मचा बवाल, कही थी ये बात

नसीरुद्दीन शाह के बयान पर मचा बवाल, कही थी ये बात

Naseeruddin-shah-says-mughals नई दिल्ली. Naseeruddin-shah-says-mughals बॉलीवुड जगत में अपनी एक्टिंग से सुर्खिया बटोरने वाले नसीरुद्दीन शाह इस वक़्त विवादों में घिर गए है. एक्टर से एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर हर तरफ हंगामा मचा हुआ है. उन्होंने अपने एक शो के दौरान कहा कि ‘मुगल रिफ्यूजी हैं’. नसीरुद्दीन शाह का यह बयान सोशल मीडिया पर […]

Advertisement
Naseeruddin-shah-says-mughals
  • December 29, 2021 10:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Naseeruddin-shah-says-mughals

नई दिल्ली. Naseeruddin-shah-says-mughals बॉलीवुड जगत में अपनी एक्टिंग से सुर्खिया बटोरने वाले नसीरुद्दीन शाह इस वक़्त विवादों में घिर गए है. एक्टर से एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर हर तरफ हंगामा मचा हुआ है. उन्होंने अपने एक शो के दौरान कहा कि ‘मुगल रिफ्यूजी हैं’. नसीरुद्दीन शाह का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसपर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है.

नसीरुद्दीन शाह ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मुगलों के कथ‍ित अत्याचार समय-समय पर दिखते रहते है. हम सब ये क्यों भूल जाते है कि मुगलो ने इस देश के लिए अपना योगदान दिया है. मुगलो ने ही इस देश में स्थाई स्मारक बनाए है, जिनकी संस्कृति में नाचना, गाना, चित्रकारी, साह‍ित्य है. नसीरुद्दीन शाह ने कहा की मुग़ल चाहे तो यहां आए और देश को अपना वतन बना सकते है.

यूजर्स ने किया ट्रोल

नसीरुद्दीन शाह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, उनके इस वीडियो पर एक यूजर्स ने लिखा ‘तो क्या मुगलों से पहले हमारे पास कोई वास्तुकला नहीं थी? मुग़ल रिफ्यूजी के रूप में आए और हमारी वास्तुकला को सही बनाने में मदद की. मुझे पता नहीं था कि मुगलो न भारत में इतने सुन्दर मंदिर बनाए थे. वहीँ एक यूजर ने लिखा ‘प्रवासी बेहतर शब्द होता ना कि शरणार्थी’. यूजर्स ने लिखा कि मंदिर, डांस ,संस्कृत और कला मुगलो से पहले ही भारत में थी, मुगलो ने इसपर कोई योगदान नहीं दिया है अगर ये सब मुगलो ने किया तो, यह सब अफगानिस्तान में क्यों नहीं है?

यह भी पढ़ें 

Omicron Update : दिल्ली में ओमिक्रॉन विस्फोट, एक दिन में मिले 73 केस, देश में 781 मामले

Advertisement