नसीरुद्दीन शाह ने तीनों खान्स पर साधा निशाना कहा, राजनीतिक मुद्दों से रहते हैं दूर

मुंबई : बॉलीवुड के जाने-मानें एक्टर नसीरुद्दीन शाह राजनीति से लेकर सामाजिक मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते हैं। अब हाल ही में नसीरुद्दीन ने नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर पर दिए गए विवादित बयान पर रिएक्ट कर इसमें अपनी राय दी हैं । इतना ही नहीं नसीरुद्दीन इस मामले में बॉलीवुड के तीनों खानो को […]

Advertisement
नसीरुद्दीन शाह ने तीनों खान्स पर साधा निशाना कहा, राजनीतिक मुद्दों से रहते हैं दूर

Ayushi Dhyani

  • June 12, 2022 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : बॉलीवुड के जाने-मानें एक्टर नसीरुद्दीन शाह राजनीति से लेकर सामाजिक मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते हैं। अब हाल ही में नसीरुद्दीन ने नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर पर दिए गए विवादित बयान पर रिएक्ट कर इसमें अपनी राय दी हैं । इतना ही नहीं नसीरुद्दीन इस मामले में बॉलीवुड के तीनों खानो को भी निशाना बनाया हैं। उन्होंने कहा, सलमान, आमिर और शाहरुख की चुप्पी से मैं दुखी हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि तीनों खान किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर कुछ भी बोलने से क्यों बचते रहते हैं।

तीनों खान्स के पास खोने के लिए बहुत कुछ है-नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में तीनों खान्स की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए, कहा कि “मैं उनके लिए नहीं बोल सकता हूँ। मैं उस पोजिशन में नहीं हूं, जिसमें वो हैं। मुझे ऐसा लगता है कि अगर वो बोलेंगे तो अपना बहुत कुछ दांव पर लगाना पड़ेगा। लेकिन,पर फिर मैं ये भी सोचता हूँ कि वो लोग अपनी अंतरात्मा को ना जानें कैसे समझाते होंगे।

 

नसीरुद्दीन शाह ने किंग खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स केस का उदाहरण देते हुए कहते हैं, “शाहरुख के साथ जो कुछ भी हुआ है और उन्होंने जिस मर्यादा के साथ उसे झेला है, वह काफी सराहनीय है। उन्होंने अपना मुंह बंद रखा। उन्होंने बस तृणमूल को सपोर्ट करा और ममता बनर्जी की तारीफ भी की। उसी तरह सोनू सूद के यहां छापेमारी हुई। जो भी कुछ बयान देता है, तो उसे ऐसा ही रिस्पॉन्स मिलने लगता है। वो आगे कहते हैं, अब अगला नंबर मेरा भी हो सकता हैं। पता नहीं, पर उन्हें मेरे पास से कुछ भी नहीं मिलेगा।”

 

‘द कश्मीर फाइल्स’ को झूठा बताया

वहीं इस इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को झूठा कहा, उन्होंने कहा सरकार कश्मीरी हिंदुओं और पंडितों की सुरक्षा और पुनर्वास सुनिश्चित करने के बजाए इसे बढ़ावा दिए जा रही है। साथ ही उन्होंने PM नरेंद्र मोदी से अपील की, कि नफरत फैलाने और जहर घोलने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

 

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement