बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. यूपी के बुलंदशहर में हुई हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत पर हो गई थी, जिस पर बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह का बयान सामने आया है. नसीरुद्दीन शाह अपने इस बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या से ज्यादा एक गाय की हत्या को अहमियत दी जा रही है.
नसीरुद्दीन शाह ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की. अभिनेता का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को किसी खास धर्म की शिक्षा नहीं दी है. नसीरुद्दीन शाह ‘कारवां-ए-मोहब्बत इंडिया’ द्वारा किए गए इंटरव्यू के दौरान यह सब बातें कहते नजर आ रहे हैं. इस संगठन ने सोमवार को यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो पोस्ट किया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस बीच आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने नसीरुद्दीन शाह के इस बयान की तीखी आलोचना की है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि जब 1984 में सिखों का क़त्लेआम हुआ तब नसरुद्दीन को डर नहीं लगा? जब 1989-90 में कश्मीर में हिन्दुओं का नरसंहार हुआ तब भी नसीरुद्दीन को डर नहीं लगा? एक आह नहीं निकली?एक बयान नहीं दिया? आज नसीरुद्दीन शाह को डर लग रहा हैं. ये डर सियासी हैं. इस एक्टिंग का भी पेमेंट लिया होगा.
इससे पहले नसीरुद्दीन शाह ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया था.नसीरुद्दीन शाह ने लिखा था कि विराट कोहली न केवल दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं बल्कि दुनिया के सबसे खराब बर्ताव वाले खिलाड़ी भी हैं. उनके अहंकार और खराब बर्ताव के कारण उनकी क्रिकेटिंग उपलब्धि कम हो जाती है..और मेरा देश छोड़ने का कोई भी इरादा नहीं है.
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…