Naseeruddin Shah On Bulandshahr Violence: बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह इन दिनों लगातार अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. चाहें उनका बयान विराट कोहली को लेकर हो या बुलंदशहर में हुई हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत को लेकर. वह लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. यूपी के बुलंदशहर में हुई हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत दो लोगों की मौत पर हो गई थी, जिस पर बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह का बयान सामने आया है. नसीरुद्दीन शाह अपने इस बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या से ज्यादा एक गाय की हत्या को अहमियत दी जा रही है.
नसीरुद्दीन शाह ने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की. अभिनेता का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को किसी खास धर्म की शिक्षा नहीं दी है. नसीरुद्दीन शाह ‘कारवां-ए-मोहब्बत इंडिया’ द्वारा किए गए इंटरव्यू के दौरान यह सब बातें कहते नजर आ रहे हैं. इस संगठन ने सोमवार को यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो पोस्ट किया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
https://youtu.be/Uh18VUfQJvA
जब 1984 में सिखों का क़त्लेआम हुआ तब नसरुद्दीन को डर नहीं लगा
जब 1989-90 में कश्मीर में हिन्दुओं का नरसंहार हुआ तब भी नसीरुद्दीन को डर नहीं लगा
एक आह नहीं निकली
एक बयान नहीं दियाआज Naseeruddin Shah को डर लग रहा हैं
ये डर सियासी हैं
इस एक्टिंग का भी पेमेंट लिया होगा— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 20, 2018
इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस बीच आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने नसीरुद्दीन शाह के इस बयान की तीखी आलोचना की है. कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि जब 1984 में सिखों का क़त्लेआम हुआ तब नसरुद्दीन को डर नहीं लगा? जब 1989-90 में कश्मीर में हिन्दुओं का नरसंहार हुआ तब भी नसीरुद्दीन को डर नहीं लगा? एक आह नहीं निकली?एक बयान नहीं दिया? आज नसीरुद्दीन शाह को डर लग रहा हैं. ये डर सियासी हैं. इस एक्टिंग का भी पेमेंट लिया होगा.
इससे पहले नसीरुद्दीन शाह ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर फेसबुक पर पोस्ट किया था.नसीरुद्दीन शाह ने लिखा था कि विराट कोहली न केवल दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं बल्कि दुनिया के सबसे खराब बर्ताव वाले खिलाड़ी भी हैं. उनके अहंकार और खराब बर्ताव के कारण उनकी क्रिकेटिंग उपलब्धि कम हो जाती है..और मेरा देश छोड़ने का कोई भी इरादा नहीं है.
Watch till the end pic.twitter.com/x8QlEKLOVS
— Amit Kumar Sindhi (@AMIT_GUJJU) December 20, 2018