मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने बयानो की वजह से सुर्ख़ियों में रहते है। एक बार फिर अभिनेता ने कुछ ऐसा कह दिया है कि लोगों को हजम नहीं हो पा रहा है। दरअसल. नसीरुद्दीन शाह की वेब सीरीज ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीरीज के रिलीज़ से पहले अभिनेता ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर निशाना साधा है। अभिनेता ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री सभी धर्मों का मजाक उड़ाने के लिए जानी जाती है।
जश्न ए रेख्ता के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने कहा है – हिंदी फिल्मों ने मजाक उड़ाने के लिए किस कौम को छोड़ा है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री स्टीरियोटाइप (रूढ़धारणा) की मास्टर है। तकरीबन 100 साल से हम लोग फिल्में बना रहे है और तब से लेकर अब तक हमारी फिल्मों के जरिए हर धर्म और कौम का मजाक उड़ाया जाता है। और ये मसला अब भी फिल्म इंडस्ट्री में लगातार चल रहा है।
हम लोगों की आदत है दूसरों की परेशानी पर हंसना और उसका मजाक उड़ाना। लेकिन हम अपनी परेशानियों पर न ही हंसते हैं और न मजाक उड़ाते है। इस तरह से नसीरुद्दीन शाह ने इस बार फिल्म इंडस्ट्री को अपना निशाना बनाया। नसीरुद्दीन का फिल्म इंडस्ट्री को टारगेट करना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया तो कुछ लोग उनकी तारीफ़ कर रहे है। आपको बता दें, इससे पहले अभिनेता ने मुगलों को विनाशकारी बताने पर नाराजगी जाहिर की।
एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने कहा था – ‘जहां इतिहास के बारे में लोगों को सही जानकारी उपलब्ध नहीं है और उनके पास सही तर्क नहीं होते। ऐसे में वहां नफरत और गलत जानकारी का साम्राज्य होता है। शायद यही वजह है कि देश का एक वर्ग बीते हुए कल पर, खासकर मुगल साम्राज्य पर दोष डालता है और इस पर मुझे गुस्सा भी नहीं आता है बल्कि हंसी आती है।’
नसीरुद्दीन शाह की वेब सीरीज ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। जिसमें नसीरुद्दीन शाह राजा अकबर का किरदार निभाएंगे। अभिनेता की इस वेब सीरीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अपने अभिनय से तो वो हमेशा दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…