Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nargis Dutt Beautiful Photo Video: भारतीय सिनेमा को ऑस्कर तक ले जानी वाली खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस दत्त की देखें बेहद ही सुंदर फोटो वीडियो

Nargis Dutt Beautiful Photo Video: भारतीय सिनेमा को ऑस्कर तक ले जानी वाली खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस दत्त की देखें बेहद ही सुंदर फोटो वीडियो

Nargis Dutt Beautiful Photo Video: 80 के दशक की बेहद खूबसूरत अदाकारा नरगिस दत्त भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. भले ही नरगिस इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी हैं.

Advertisement
Nargis Dutt Beautiful Photo
  • May 19, 2019 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई.भारतीय सिनेमा में महज कुछ ऐसे कलाकार रहे हैं. जिन्होंने भारतीय सिनेमा को बहुत कुछ दिया है. उन्ही में से एक है नरगिस दत्त जिन्होंने भारतीय सिनेमा में अपना योगदान दिया. 80 के दशक की बेहद खूबसूरत अदाकारा नरगिस दत्त भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. कोलकता में जन्मीं नरगिस दत्त का असली नाम फातिमा राशिद था. फिल्मी दुनिया में आने के बाद उन्हें नरगिस के नाम से पहचान मिली. नरगिस के पिता उत्तम चंद पेशे से डॉक्टर थें. उन्होंने अपना धर्म बदल कर इस्लाम कबूल किया और उन्होंने अपना नाम बदलकर अब्दुल रशीद कर लिया.

नरगिस की मां जद्दनबाई भारतीय शास्त्रीय संगीत की गायिका थी. उनका पूरा परिवार आजादी के समय पाकिस्तान के आकर भारत के इलाहाबाद (वर्तमान में परयागराज) में आकर बस गया. 1935 में महज 6 साल की उम्र में नरगिस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया और अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. जिसके बाद नरगिस ने 14 साल की उम्र में फणि मजूमदार की फिल्म तमन्ना में भी खास किरदार निभाया. यह फिल्म 1942 में बनी थी.

https://www.youtube.com/watch?v=VR7IvqqOae0

कहते हैं कि नरगिस बॉलीवुड के अभिनेता राजकपूर के साथ शादी करना चाहती थी. लेकिन दोनों एक दूसरे से शादी नहीं कर पाएं. जिसके बाद नरगिस डिप्रेशन का शिकार हो गई. काफी दिन बाद सब ठीक होने के बाद नरगिस के हाथ फिल्म मदर इंडिया आई और इस फिल्म ने नरगिस को अमर कर दिया. 1957 में महबूब खान की आई ये फिल्म मदर इंडिया ने ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाई. इस फिल्म को नेशनल अवार्ड से नवाजा गया.

https://www.instagram.com/p/BxRjP2LAHOq/

इस फिल्म के दौरान नरगिस की मुलाकात सुनिल दत्त से हुई. दोनों ने फिल्म में साथ काम किया. फिल्म में काम करने के दौरान फिल्म के सेट पर आग लग गई थी और सुनिल दत्त ने नरगिस की जान बचाई थी. जिसके बाद दोनों के बीच रिश्ते की शुरुआत हुई. इन्होंने आगे चलकर 1958 में शादी कर ली.

https://www.instagram.com/p/BxAGCsBAorv/

शादी के बाद नरगिस ने अपना बदलकर निर्मला दत्त हो गया, शादी के बाद नरगिस ने दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया. नम्रता और प्रिया, और बेटे संजय दत्त. संजय दत्त आज बॉलीवुड के फेमश एक्टर हैं. शादी के बाद नरगिस ने फिल्मों को अलविदा कह दिया और समाज सेवा से जुड़ गईं. 1980 में नगरिस राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया. भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा.

https://www.instagram.com/p/Bw_UKCnj8Mh/

https://www.instagram.com/p/Bw35p8UFVTy/

https://www.instagram.com/p/Bwqj0RiA2Dp/

https://www.instagram.com/p/BvGStwyA1GP/

https://www.instagram.com/p/Bu_GlAlnBtI/

 

Madhubala Beautiful Photo Video: दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला आज भी फैन्स के दिलों में है जिंदा, देखें इस एक्ट्रेस की खूबसूरत फोटो वीडियो

Aladdin Song Sab Sahi Hai Bro: हॉलीवुड फिल्म अलादीन के लिए रैपर बादशाह ने बनाया सब सही है ब्रो गाना, विल स्मिथ ने की जमकर तारीफ

Tags

Advertisement