Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PM Narendra Modi Note on Veeru Devgan Demise: वीरू देवगन की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा नोट, अजय देवगन ने कहा शुक्रिया

PM Narendra Modi Note on Veeru Devgan Demise: वीरू देवगन की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा नोट, अजय देवगन ने कहा शुक्रिया

PM Narendra Modi Note on Veeru Devgan Demise: वीरू देवगन की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखा है. इस नोट में वह काफी इमोशनल बातें कह रहे हैं. इसके बाद वीरु के बेटे अजय देवगन ने पीएम को शु्क्रिया अदा किया है.

Advertisement
Narendra Modi Note on Veeru Devgan Demise Prime Minister Narendra Modi write a emotional note for Ajay Devgn father Veeru Devgan's demise
  • June 2, 2019 6:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन की मौत पर काफी इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस नोट को सोशल मीडिया पर अजय ने शेयर करते हुए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है. बताते चले थोड़े दिन पहले ही फिल्म निर्माता और काजोल के सुसर वरुण धवन का देहांत हुआ था. इस दौरान कई फिल्मों सितारे ने भी उनको श्रद्धांजली अर्पित की थी.

सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें भी देखने को मिली थी. इस दौरान बॉलीवुड की तमाम सितारों की फोटो-वीडियो भी नजर आए थे. इस दौरान काजोल को संभालते हुए कई फिल्मी सितारें देखनें को मिले थे. अजय के पिता वीरु ने अमिताभ बच्चन की फिल्म हिंदुस्तान की कसम का भी निर्देशन किया था.

वही अगर अजय देवगन की बात करें तो उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. इनकी सभी फिल्मों को दर्शक पंसद भी करते हैं. इनकी एक्टिंग के लिए उनको कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.

हाल ही मेे अजय देवगन फिल्म दे दे प्यार में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आए थेे. इस फिल्म में अजय को काफी पंसद भी किया गया है. इससे पहले अजय फिल्म टोटल धमाल में नजर आए थे. इस फिल्म में इनेक साथ कई फिल्मी सितारें देखने को मिले थे. फिलहाल अजय के पास साउथ की फेमस फिल्म आर आर आर है. इस फिल्म में इनके साथ संजय दत्त और आलिया भट्ट भी नजर आएगी. इस फिल्म का निर्माण 400 करोड़ में किया जा रहा है. ये राजामोली के निर्देशन में बन रही है. ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

Hrithik Roshan Super 30 New Poster Social Media Reaction: ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 का नया पोस्टर देख फैन्स में बढ़ी बेकरारी, सोशल मीडिया पर कर रहे जमकर तारीफ

Gulshan Kumar Biopic Mogul Shooting: एक्टर आमिर खान और फिल्म निर्माता भूषण कुमार गुलशन कुमार की बायोपिक मोगुल की शूटिंग अगले साल करेंगे शुरू

Tags

Advertisement