Manto Song Nagri Nagri: मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर बनी फिल्म मंटो का पहला गाना रिलीज हो गया है. मंटो का किरदार निभा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस गाने का लिंक अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा जावेद अख्तर, गुरदास मान, दिव्या दत्ता, ऋषि कपूर भी अहम किरदार में नजर आएंगे.
मुंबई. Manto Song Nagri Nagri: मशहूर कहानीकार और लेखक सआदत हसन मंटो की जिंदगी पर आधारित फिल्म मंटो का पहला गाना नगरी-नगरी रिलीज हो गया है. फिल्म में मंटो का किरदार निभा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा रसिका दुग्गल, ताहिर राज भसीन, दिव्या दत्ता, ऋषि कपूर और गुरदास मान मुख्य भूमिकाओं में हैं. मंटो का निर्देशन अभिनेत्री-फिल्मकार नंदिता दास ने किया है.
सआदत हसन मंटो की पटकथा पार्टीशन के समय की है. उस वक्त मंटो दर्द और गम के दौर से गुजर रहे थे. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मंटो के किरदार को बखूबी निभाया है. मंटो का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर में वे दमदार अभिनय करते नजर आ रहे हैं. मंटो 21 सितंबर को रिलीज होगी. सआदत हसन मंटो की कहानियां दिल को छू लेने वाली हैं. उनकी कहानियों में मानवीय करूणा भरी हुई है. उनका मानना था कि जो चीज जिस रूप में हमारे सामने है उसे उसी रूप में क्यों ना लिखा जाए.
इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर, गुरदास मान और जाावेद अख्तर ने मेहनताने के तौर पर एक पैसा नहीं लिया है. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सिर्फ एक रुपया फीस ली है. ये बातें नंदिता दास ने एक इंटरव्यू के दौरान साझा की थीं. फिल्म में परेश रावल भी हैं जिन्होंने फिराक के बाद दूसरी बार मंटो में नंदिता दास के साथ काम किया है. नंदिता का कहना है कि राजनीतिक रूप से हमारे मतभेद हो सकते हैं लेकिन सभी कलाकार आपस में सम्मान करते हैं. फिल्म 40 के दशक की है और इसे बेहतरीन तरीके से चित्रित भी किया गया है.