बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर-डायरेक्टर नंदिता दास के पिता और पद्म भूषण से सम्मानित फेसस पेंटर जतिन दास पर चौथी महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. गुरुवार को महिला ने दावा किया कि पद्म भूषण जतिन दास ने 1999 या 2000 में उनकी सहायक के रूप में काम करते हुए उन्हें परेशान किया था. लेकिन जतिन दास ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि उनका इसके साथ कुछ लेना देना नहीं है. भारत में चल रहे #MeToo आंदोलन के हिस्से के रूप में, पेपर बनाने वाली एक कंपनी की सह-संस्थापक निशा बोरा ने 16 अक्टूबर को पहली बार जतिन दास पर आरोप लगाया था.
निशा बोरा ने दावा किया था कि जतिन दास ने 14 साल पहले अपने स्टूडियो में उनके साथ छेड़छाड़ की थी. मी टू की कार्यकर्ता संध्या मेनन ने गुरुवार को एक पोस्ट के जरिए, मालविका कुंडू ने आरोप लगाया कि जतिन दास 18 साल की उम्र में उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे. हालांकि, 76 वर्षीय जतिन दास ने कहा कि, “यह बहुत अश्लील है. मुझे नहीं पता कि आप लोग क्या करने की कोशिश कर रहे हैं.
मेरा इसके साथ कुछ लेना देना नहीं है. मुझे नहीं पता कि मैं और क्या हूं.” मालविका कुंडू ने आरोप लगाया कि गलत रूप से उन्हें छूकर, उन्हें बेबी बुलाना, यहां तक कि जब मालविका कुंडू ने इस शब्द के इस्तेमाल पर विरोध किया तो वह उनके करीब जाकर खड़े हो गए. जतिन दास पर लगे इन आरोपों पर डायरेक्टर और उनकी बेटी नंदिता दास ने भी अपना बयान देते हुए महिला का साथ देने की बात कही है. लेकिन उनके आरोपों में सच्चाई होनी चाहिए.
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल के साथ…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…