Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nandita Das Father Jatin Das Sexual Harassment MeToo: पद्म भूषण जतिन दास पर लगा चौथा यौन शोषण का आरोप

Nandita Das Father Jatin Das Sexual Harassment MeToo: पद्म भूषण जतिन दास पर लगा चौथा यौन शोषण का आरोप

Nandita Das Father Jatin Das Sexual Harassment: प्रसिद्ध पेंटर और पद्म भूषण से सम्मानित जतिन दास पर चौथी महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने साल 2000 में उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी जब वो उनकी अस्सिटेंट की रुप में काम करती थी. हालांकि, जतिन दास ने इस आरोप को पूरी तरह से नकारते हुए कहा कि उनका इससे कोई लेना देना नही है.

Advertisement
Fourth sexual harassment allegation against Jatin Das father of actor director nandita das
  • October 19, 2018 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर-डायरेक्टर नंदिता दास के पिता और पद्म भूषण से सम्मानित फेसस पेंटर जतिन दास पर चौथी महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. गुरुवार को महिला ने दावा किया कि पद्म भूषण जतिन दास ने 1999 या 2000 में उनकी सहायक के रूप में काम करते हुए उन्हें परेशान किया था. लेकिन जतिन दास ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि उनका इसके साथ कुछ लेना देना नहीं है. भारत में चल रहे #MeToo आंदोलन के हिस्से के रूप में, पेपर बनाने वाली एक कंपनी की सह-संस्थापक निशा बोरा ने 16 अक्टूबर को पहली बार जतिन दास पर आरोप लगाया था.

निशा बोरा ने दावा किया था कि जतिन दास ने 14 साल पहले अपने स्टूडियो में उनके साथ छेड़छाड़ की थी. मी टू की कार्यकर्ता संध्या मेनन ने गुरुवार को एक पोस्ट के जरिए, मालविका कुंडू ने आरोप लगाया कि जतिन दास 18 साल की उम्र में उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे. हालांकि, 76 वर्षीय जतिन दास ने कहा कि, “यह बहुत अश्लील है. मुझे नहीं पता कि आप लोग क्या करने की कोशिश कर रहे हैं.

मेरा इसके साथ कुछ लेना देना नहीं है. मुझे नहीं पता कि मैं और क्या हूं.” मालविका कुंडू ने आरोप लगाया कि गलत रूप से उन्हें छूकर, उन्हें बेबी बुलाना, यहां तक ​​कि जब मालविका कुंडू ने इस शब्द के इस्तेमाल पर विरोध किया तो वह उनके करीब जाकर खड़े हो गए. जतिन दास पर लगे इन आरोपों पर डायरेक्टर और उनकी बेटी नंदिता दास ने भी अपना बयान देते हुए महिला का साथ देने की बात कही है. लेकिन उनके आरोपों में सच्चाई होनी चाहिए.

Nandita Das fatherJatin Das Sexual Harassment: #MeToo कैंपेन में फंसे नंदिता दास के पिता और पद्म भूषण पेंटर जतिन दास, महिला का आरोप-जबरदस्ती किस करने की कोशिश की

Nandita Das Supports MeToo Movement: पिता जतिन दास पर लगे यौन शोषण आरोपों के बावजूद नंदिता दास मी टू महिलाओं का देंगी साथ

https://www.youtube.com/watch?v=WIBjV4xwKtA

Tags

Advertisement