बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म ‘हॉन ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान शोषण करने का आरोप लगाया जिसके बाद बॉलीवुड में खलबली मच गई. बता दें कि तनुश्री ने दावा किया कि तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनको गलत तरह से छूने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि यही मुद्दा जब उन्होंने साल पहले उठाया था तब किसी ने उनका साथ नहीं दिया था.
हालांकि तनुश्री के आरोपों पर नाना पाटेकर के वकील का भी बयान सामने आ गया है. बता दें कि नाना पाटेकर का नाम राजेंद्र शिरोड़कर है. उन्होंने सारे आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि जल्द ही तनुश्री को नोटिस मिल जाएगा. उन्होंने कहा, ‘तनुश्री के सारे आरोप गलत हैं. वह झूठ बोल रही हैं. हम उन्हें नोटिस भेज रहे हैं. नोटिस के जरिए हम उनसे गलत बयानबाजी के लिए माफी मांगने के लिए कहेंगे.’
इंडिया टूडे के मुताबिक जब नाना पाटेकर के वकील से पूछा गया कि तनुश्री ने दावा किया है कि उन्होंने नाना पाटेकर की वजह से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी है, इस पर नाना के वकील ने कहा, “ये मामला 2008 का है और हमने पहले ही इन आरापों से इनकार कर दिया था. पुलिस ने भी यहां तक FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया था। उत्पीड़न एक संज्ञेय अपराध है और पुलिस के पास FIR दर्ज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता है। तनुश्री के द्वारा पंजीकृत शिकायत के अनुसार, पुलिस ने जांच की होगी लेकिन उन्हें कोई सबूत नहीं मिला होगा इसीलिए, पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की होगी।”
जब वकील से पूछा गया कि इस मुद्दे पर नाना पाटेकर का क्या कहना है? तो उन्होंने कहा, “नाना का कहना है कि छेड़छाड़ करने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि उस समय, 50 लोग सेट पर काम कर रहे थे। एक डांस सीक्वेंस पर एक शूटिंग चल रही थी, इसलिए नाना पर कोई सवाल नहीं उठता. वह अकेली महिला नहीं थीं। किसी भी तरह का व्यवहार करने या किसी ऐसे व्यवहार का सुझाव देने का कोई सवाल ही नहीं उठता है जो उसकी विनम्रता को अपमानित करे। यह बिल्कुल झूठा आरोप है। यह किसी तरह की पब्लिसिटी हासिल करने के लिए तनुश्री की मनगढ़ंत कहानी है।”
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…