तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. तनुश्री के आरोप के बाद नाना ने अब जाकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. नाना ने कहा तनुश्री का आरोप बेबुनियाद है और वो इस मामले को लेकर कोर्ट तक जाएंगे. बता दें तनुश्री ने नाना पर बदसलुकी का आरोप लगाया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. तानुश्री दत्ता ने 10 साल पुराने मामले का खुलासा करते हुए बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर बदसलुकी का आरोप लगाया है. तनुश्री के इस आरोप के बाद बॉलीवुड में खलबली सी मच गई है. कोई इस आरोप पर अपनी राय रखने को तैयार ही नहीं है. अपने ऊपर लगे इस आरोप पर नाना पाटेकर ने अब जाकर चुप्पी तोड़ी है. नाना पाटेकर ने कहा कि तनुश्री का आरोप बेबुनियाद है मैं इस मामले को लेकर कोर्ट तक जाउंगा. नाना पाटेकर ने एक न्यूज चैनेल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि वो इस मामले को लेकर कोर्ट में जानें की तैयारी कर रहे हैं. और इस समय उन्हें मैजूद फिल्म यूनिट से भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है.
नाना पाटेकर ने कहा, ‘यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है. उस समय मेरे साथ सेट पर 50.100 लो मौजूद थे. मैं देखूंगा कि इस पर क्या कानूनी कार्यवाही होती है. लोग कुछ भी कह सकते हैं. मैं अपना काम करना जारी रखूंगा. ‘ नाना पाटेकर पर बदसलुकी के आरोप के साथ तनुश्री ने उनके चैरिटी वर्क पर भी उंगली उठाई थी कि वो अपना खराब व्यावहार छुपाने के लिए इस तरह से सामाजिक कार्य कर रहे हैं. आपको बता दें कि तनुश्री ने अपने बयान में कहा था कि साल 2008 में आई फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था जिसके बाद एक्ट्रेस को फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था.
तनुश्री ने एक इंटरव्यू के दौरान नाना पर ये संगीन आरोप लगाए हैं, साथ ही ये भी बताया है कि सेट पर उनके ऊपर हमला भी किया गया था. 10 साल बाद तनुश्री ने ये मुद्दा क्यों उठाया इस पर उन्होंने कहा कि नाना के बारे में इंडस्ट्री में हर कोई जानता है कि वो महिलाओं के साथ गलत व्यावहार और मारपीट भी करते हैं. खैर अब देखना होगा कि नाना इस मामले को कितनी आगे तक लेकर जाते हैं.
गैंगस्टर बने रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ का टीजर इस दिन होगा रिलीज, अंदाज है बिल्कुल हटकर