Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nana Patekar Saxual Harassment Case#MeeTo : जानिए नाना पाटेकर-तनुश्री दत्ता विवाद में कब क्या हुआ

Nana Patekar Saxual Harassment Case#MeeTo : जानिए नाना पाटेकर-तनुश्री दत्ता विवाद में कब क्या हुआ

Nana Patekar Saxual Harassment Case#MeeTo : तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर द्वारा किए गए शारीरिक शोषण के खिलाफ आवाज उठा कर बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत में #Metoo की लहर छेड़ दी. इसके बाद इंडस्ट्री की कई महिलाओं को अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ अावाज उठाने की हिम्मत मिली, लेकिन तनुश्री दत्ता का ये सफर इतना आसान नहीं है. जानिए क्या रहा तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद का पूरा मामला.

Advertisement
Complete details of Nana patekar tanushree dutta Sexual Harassment
  • October 17, 2018 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Nana Patekar Saxual Harassment Case#MeeTo : इन दिनों  बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत में #MeToo कैंपेन अपनी तेजी पर है. नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता से शुरू हुए इस विवाद के बाद अब कई बड़े चेहरे यौन शोषण के चपेट में आ गए. इंडस्ट्री की कई महिलाओं ने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद की और कर रही हैं. तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद में तब से अभी तक क्या क्या चीजें रहीं. उन तभी पर आईए डालते हैं एक नजर. 

नाना पाटेकर तनुश्री दत्ता विवाद- 

साल 2008 हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर तनुश्री दत्ता के साथ नाना पटेकर ने बदसलूकी की थी, जिसके बाद तनुश्री ने महाराष्ट्र पुलिस में ये शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन उनके समर्थन में ना को फिल्म इंडस्ट्री से कोई आया ना पुलिस ने उनका साथ दिया और अब तनुश्री दत्ता ने #Metoo के माध्यम से इस मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद की और फिल्म के सेट पर साल 2008 को उनके साथ जो भी घटना घटी उसका खुलासा तनुश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान किया. 

https://www.youtube.com/watch?v=drEm9X00hIo

2008 में तनुश्री दत्ता के साथ हुई घटना –

23 मार्च 2008 से 26 मार्च 2008 तक तनुश्री दत्ता  हॉर्न ओके प्लीज के एक गाने के लिए मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो-3 में शूट कर रही थीं. इस गाने को गणेश आचार्य कोरियोग्राफ कर रहे थे जिन्हें तनुश्री दत्ता ने ही रिकमेंड किया था. डायरेक्टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी ने तनुश्री दत्ता को बताया था कि इस फिल्म में नाना पाटेकर भी हैं लेकिन उन पर बस एक ही गाना फिल्माया जाना है. उन्होंने मुझे यह भी कहा कि इस गाने में नाना के पास केवल एक ही डायलॉग के तौर पर बस एक ही लाइन है, और उस भाग की शूटिंग अलग से की जाएगी. डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने मेरे कंफर्ट का खयाल करते हुए मेरे कपड़ों और डांस स्टेप्स का भी ध्यान रखा. गाने की शूटिंग के पहले मैंने स्पष्ट किया था कि मैं किसी भी तरह की अश्लील सीन और स्टेप नहीं करूंगी. शूटिंग के चारों दिन तक नाना पाटेकर सेट पर मौजूद रहे जबकि उनका वहां कोई काम नहीं था. 26 मार्च को शूट के चौथे दिन गाने की शूटिंग के बीच नाना पाटेकर मेरे करीब आ गए और उन्होंने जोर से पकड़ लिया और ऐसे बहाना करने लगे जैसे कि वे मुझे डांस स्टेप सिखा रहे हों जबकि वह कोरियोग्राफर नहीं थे. नाना ये सब बिना मेरी सहमति के कर रहे थे जो मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था. उस दौरान वहां सैकड़ों अन्य स्टाफ और टीम मेंबर मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी उनका विरोध नहीं किया. तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में भी मामला दर्ज कराया लेकिन वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं की गई. 

नाना पाटेकर के विरोध में उतरे सितारे –

तनुश्री दत्ता ने इंटरव्यू के दौरान जब नाना पाटेकर पर यौन शोषण और बदसलूकी के जैसे ही मामले उठाए तभी बॉलीवुड इंडस्ट्री दो फाड़ हो गई. कोई तनुश्री दत्ता के समर्थन में उतरा को किसी ने नाना पाटेकर का भी साथ दिया. तनुश्री दत्ता के समर्थन में ट्विकल खन्ना, सोनम कपूर, कंगना रनौत जैसी बड़ी अभिनेत्रियों आगे आईं और ट्ववीट कर तनुश्री दत्ता का पूरा सपोर्ट किया और अब भी उनका समर्थन जारी है. इसके साथ ही हाउसफुल 4 फिल्म में की शूटिंग कर रहे अक्षय कुमार ने नाना पाटेकर और साजिद खान के चलते इस फिल्म की शूटिंग को होल्ड पर डाल दिया. साजिद खान पर भी तीन महिलाओं ने यौम शोषण का आरोप लगायाजिसके बाद उन्होंने फिल्म के निर्देशन छोड़ दिया. नाना पाटेकर अभी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं ये बात साफ नहीं हो पाई है.   

तनुश्री दत्ता विवाद पर नाना पाटेकर की सफाई-

नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता द्वारा खुद पर लगाए गए आरोप का जिक्र एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया और यहां पर उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा सच सबके सामने आएगा. 

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत- 

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर द्वारा अपने साथ किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में दस साल पहले हुई इस घटना के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए. उनकी एफआईआर में भी नाना पाटेकर के अलावा, गणेश आचार्य, सामी सिद्दीकी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओ के भी नाम शामिल है. इन कार्यकर्ताओ ने 10 साल पहले हुए इस मामले के बाद तनुश्री दत्ता की गाड़ी और उन पर हमला करने की कोशिश की थी. 

#MeeToo लहर : 

तनुश्री दत्ता ने अपनी आवाज बुलंद कर इंडस्ट्री की कई महिलाओं को अपने साथ हुए उत्पीड़न के खिलाफ बोलने की ताकत दी. नाना  पाटेकर के बाद कई और बड़े नाम भी #MeeToo की चपेट में आए. जिसमें से साजिद खान, लव रंजन, आलोक नाथ. विकास बहल. चेतन भगत जैसे कई दिग्गज भी हैं जिन्होंने अपने पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए महिलाओं के साथ बदसलूकी और यौन शोषण करने की कोशिश की. 

Tanushree Dutta slams Trolls: नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता ने की ट्रोल्स की बोलती बंद, कहा- मैं घर पर उदास क्यों बैठूं

Nandita Das Supports MeToo Movement: पिता जतिन दास पर लगे यौन शोषण आरोपों के बावजूद नंदिता दास मी टू महिलाओं का देंगी साथ

 

 

 

Tags

Advertisement