बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर नाना पाटेकर की मां का मंगलवार यानी 29 जनवरी को निधन हो गया. नाना पाटेकर की मां निर्मला पाटेकर 99 साल की थीं. मंगलवार को ही उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया. खबरों के मुताबिक जब नाना पाटेकर की मां ने घर पर अंतिम सांसे ली थीं तब नाना पाटेकर घर पर उनके साथ मौजूद नहीं थे. मां के निधन से नाना पाटेकर काफी आहत हैं. अंतिम संस्कार की जो तस्वीरें सामने आईं हैं उसमें बॉलीवुड से कोई नजर नहीं आ रहा है. नाना पाटेकर की मां के अतिम संस्कार में उनके करीबी और रिश्तेदार ही पहुंचे. आमतौर पर देखने में आता है कि कोई भी बॉलीवुड के किसी कलाकार या उनके रिश्तेदार के निधन पर भी बॉलीवुड से लोग दुख की घड़ी में सांत्वना देने पहुंचते हैं. लेकिन नाना पाटेकर की मां के अंतिम दर्शन और उनके अंतिम संस्कार में कोई नहीं पहुंचा.
फ्यूनरल की जो तस्वीरें सामने आईं हैं उसमें नाना पाटेकर की आंखों में आंसू दिखाई दे रहे हैं. नाना पाटेकर इपनी मां से बहुत प्यार करते थे. उनके पिता का निधन उस वक्त हुआ था जब वो महज 28 साल के थे तब से नाना ही अपनी मां का पूरा ख्याल रखते थे.
कुछ दिनों पहले ही नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगे थे. तब से नाना पाटेकर ने मीडिया से दुरियां बना ली थी. वो मीडिया से वैसे भी बहुत ज्यादा मुखातिब नहीं होते हैं लेकिन यौन शोषण के आरोपों के बाद से तो उन्होंने वो दूरियां और बढ़ा दी हैं. आपको बता दें कि नाना पाटेकर पर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म हाउसफुल 4 भी छोड़ दी. फिलहाल नाना पाटेकर के पास कोई फिल्म नहीं है. यौन शोषण के आरोपों के बाद उन्हें काम मिलने में मुश्किल हो रही है.
खुशबू नाम की यह महिला वीडियो में खुद के साथ हुए धोखे को के बारे…
Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़क गए.…
मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षिका मनीषा कुमारी…
Barack Obama on Manmohan Singh: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब A…
एक ऐसा अर्थशास्त्री जिसका न तो कोई जनाधार था और न ही राजनीति का कोई…
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…