Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nana Patekar Mother Funeral: नाना पाटेकर की मां के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा कोई बॉलीवुड स्टार, नम आंखों से दी विदाई

Nana Patekar Mother Funeral: नाना पाटेकर की मां के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा कोई बॉलीवुड स्टार, नम आंखों से दी विदाई

Nana Patekar Mother Funeral: नाना पाटेकर की मां के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड से कोई नहीं पहुंचा. मां निर्मला पाटेकर को नाना पाटेकर नम आंखों से विदाई देते दिखे. उनके साथ उनके बेटे और करीबी रिश्तेदार ही मौजूद थे.

Advertisement
Nana Patekar photo
  • January 30, 2019 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के वेटेरन एक्टर नाना पाटेकर की मां का मंगलवार यानी 29 जनवरी को निधन हो गया. नाना पाटेकर की मां निर्मला पाटेकर 99 साल की थीं. मंगलवार को ही उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया. खबरों के मुताबिक जब नाना पाटेकर की मां ने घर पर अंतिम सांसे ली थीं तब नाना पाटेकर घर पर उनके साथ मौजूद नहीं थे. मां के निधन से नाना पाटेकर काफी आहत हैं. अंतिम संस्कार की जो तस्वीरें सामने आईं हैं उसमें बॉलीवुड से कोई नजर नहीं आ रहा है. नाना पाटेकर की मां के अतिम संस्कार में उनके करीबी और रिश्तेदार ही पहुंचे. आमतौर पर देखने में आता है कि कोई भी बॉलीवुड के किसी कलाकार या उनके रिश्तेदार के निधन पर भी बॉलीवुड से लोग दुख की घड़ी में सांत्वना देने पहुंचते हैं. लेकिन नाना पाटेकर की मां के अंतिम दर्शन और उनके अंतिम संस्कार में कोई नहीं पहुंचा.

फ्यूनरल की जो तस्वीरें सामने आईं हैं उसमें नाना पाटेकर की आंखों में आंसू दिखाई दे रहे हैं. नाना पाटेकर इपनी मां से बहुत प्यार करते थे. उनके पिता का निधन उस वक्त हुआ था जब वो महज 28 साल के थे तब से नाना ही अपनी मां का पूरा ख्याल रखते थे.

कुछ दिनों पहले ही नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगे थे. तब से नाना पाटेकर ने मीडिया से दुरियां बना ली थी. वो मीडिया से वैसे भी बहुत ज्यादा मुखातिब नहीं होते हैं लेकिन यौन शोषण के आरोपों के बाद से तो उन्होंने वो दूरियां और बढ़ा दी हैं. आपको बता दें कि नाना पाटेकर पर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद उन्होंने फिल्म हाउसफुल 4 भी छोड़ दी. फिलहाल नाना पाटेकर के पास कोई फिल्म नहीं है. यौन शोषण के आरोपों के बाद उन्हें काम मिलने में मुश्किल हो रही है.

Tanushree Dutta MeToo: तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद में बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई पुलिस ने डेजी शाह को भेजा समन

Tanushree Dutta signs off from Social Media: #MeToo आंदोलन के बीच, तनुश्री दत्ता ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, हेल्थ स्पा एंजॉय करती आई नजर

https://www.instagram.com/p/BpGl3ziARaO/

https://www.instagram.com/p/BsGIWDYAoAs/

 

Tags

Advertisement