बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता विवाद को लेकर पूरे बॉलीवुड में तहलका मचा हुआ है. मीटू कैंपेन के तहत तनुश्री दत्ता का आरोपों पर नाना पाटेकर ने मीडिया के सामने बयान दिया है. नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों को खारिज करते हुए इसे झूठ बताया है. नाना ने यह बयान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा है. बता दें कि नाना पाटेकर इससे पहले भी तनुश्री दत्ता के आरोपों को खारिज कर चुके हैं. बता दें कि नाना पाटेकर मामले में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, प्रियंका चोपड़ा, रवीना टंडन, ऋचा चड्डा समेत कई स्टार तनुश्री का सपोर्ट करते नजर आ चुके हैं, हालांकि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान अभी तक इस मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए हैं.
दरअसल, एयरपोर्ट पर जब नाना पाटेकर से तनुश्री दत्ता मामले कुछ मीडिया कर्मियों ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि – मैं पहले भी इस बात का जवाब दे चुका हूं, अब जो झूठ है वो झूठ ही है. नाना पाटेकर इससे पहले भी तनुश्री दत्ता के आरोपो को झूठा बता चुके हैं. इतना ही नहीं नाना पाटेकर तनुश्री दत्ता को कोर्ट तक खींचने की बात करते हुए उन्हें लीगल नोटिस तक भेज चुके हैंं. बता दें कि नाना पाटेकर पिछले काफी दिनों से जैसलमेर में अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग में व्यस्त हैं.
जैसलमेर का शेड्यूल खत्म कर नाना पाटेकर अब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचें हैं, जहां उन्होंने मीडिया के सवालों का जल्दबाजी में जवाब देते हुए कहा कि वो पहले भी इस बारे में बात कर चुके हैं.
तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद पर बोलीं दिव्यांका त्रिपाठी, अगर हुआ है शोषण तो लें कानूनी राय
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…