बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में मीटू अभियान की शुरुआत करने वाले नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के विवाद में पुलिस ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. पुलिस ने नाना पाटेकर को तनुश्री दत्ता के यौन शोषण मामले में क्लीन चिट भी दे दी है. पुलिस ने कल तनुश्री दत्ता केस में रिपोर्ट अंधेरी कोर्ट में पेश की है, जिसमें नाना पाटेकर को यौन उत्पीड़न मामले में क्लीन चीट मिली है. पुलिस की तरफ से सौंपी गई रिपोर्ट में नाना के ख़िलाफ़ पुख्ता सबूत ना मिलने की बात कही गई है.
जी हां, तनुश्री दत्ता यौन शोषण मामले में नाना पाटेकर को बड़ी राहत मिली है. तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर केस में मुंबई पुलिस ने अंधेरी कोर्ट में बी समरी फाइल की है. बी समरी रिपोर्ट वो होती जिसमें आरोपी के खिलाफ कोई पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले हैं और सबूंतों के बिना पुलिस इस केस को आगे नहीं बढ़ा सकती है. नाना पाटेकर को क्लीन चिट देने वाले मुंबई पुलिस की इस रिपोर्ट से तनुश्री दत्ता का बड़ा झटका लग सकता है.
बता दें कि तनुश्री ने मीटू कैंपेन के तहत अपनी आवाज उठाते हुए नाना पाटेकर के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में पिछले साल यौन शोषण का केस दर्ज करवाया था. जिसकें बाद बॉलीवुड में मीटू आरोपों की बाढ़ आ गई थी. वहीं तनुश्री दत्ता के इस आरोप की वजह से नाना पाटेकर को हाउसफुल 4 तक छोड़नी पड़ी थी.
तनुश्री दत्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि हॉर्न प्लीज फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़़ की थी. जिसे लेकर उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…
मता बनर्जी की TMC ने AAP को समर्थन देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल…
टेलीविजन की डेली सोप क्वीन कही जाने वाली मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही…
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया…
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…