बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में मीटू अभियान की शुरुआत करने वाले नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के विवाद में पुलिस ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. पुलिस ने नाना पाटेकर को तनुश्री दत्ता के यौन शोषण मामले में क्लीन चिट भी दे दी है. पुलिस ने कल तनुश्री दत्ता केस में रिपोर्ट अंधेरी कोर्ट में पेश की है, जिसमें नाना पाटेकर को यौन उत्पीड़न मामले में क्लीन चीट मिली है. पुलिस की तरफ से सौंपी गई रिपोर्ट में नाना के ख़िलाफ़ पुख्ता सबूत ना मिलने की बात कही गई है.
जी हां, तनुश्री दत्ता यौन शोषण मामले में नाना पाटेकर को बड़ी राहत मिली है. तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर केस में मुंबई पुलिस ने अंधेरी कोर्ट में बी समरी फाइल की है. बी समरी रिपोर्ट वो होती जिसमें आरोपी के खिलाफ कोई पुलिस को कोई सबूत नहीं मिले हैं और सबूंतों के बिना पुलिस इस केस को आगे नहीं बढ़ा सकती है. नाना पाटेकर को क्लीन चिट देने वाले मुंबई पुलिस की इस रिपोर्ट से तनुश्री दत्ता का बड़ा झटका लग सकता है.
बता दें कि तनुश्री ने मीटू कैंपेन के तहत अपनी आवाज उठाते हुए नाना पाटेकर के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में पिछले साल यौन शोषण का केस दर्ज करवाया था. जिसकें बाद बॉलीवुड में मीटू आरोपों की बाढ़ आ गई थी. वहीं तनुश्री दत्ता के इस आरोप की वजह से नाना पाटेकर को हाउसफुल 4 तक छोड़नी पड़ी थी.
तनुश्री दत्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि हॉर्न प्लीज फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ छेड़छाड़़ की थी. जिसे लेकर उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…