बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Namaste England Trailer 2: अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है. दूसरे ट्रेलर में अर्जुन कपूर अपने प्यार परिणीति चोपड़ा से मिलने के लिए इंग्लैंड पहुंचते हैं लेकिन गैरकानूनी तरीके से. गैरकानूनी तरीके से हाथों में बैग लटकाए इंग्लैंड पहुंचे अर्जुन कपूर की मुलाकात वहां पर एक पंजाबी बंदे से होती है जो उसे बताता है कि इंग्लैंड में गैरकानूनी तरीके से आने वाले को फौजी कहते हैं.
तो अर्जुन कपूर भी कहते है हमारे पंजाब में गैरकानूनी तरीके से आने वाले को नहीं बल्कि भगाने वाले को फौजी कहते हैं. इंग्लैंड में अर्जुन कपूर को वहां देख काफी शॉक हो जाती है. लेकिन इसी दौरान दोनों के बीच एक ट्विस्ट आता है जो देखने लायक है. फिल्म के पहले ट्रेलर में जसमीत और परम की लवस्टोरी दिखाई गई है.
लेकिन पंजाब के छोटे से गांव में लड़कियों को अपने सपने पूरे करने की आजादी नहीं है जो जसमीत को नहीं पसंद. अपने सपने पूरे करने के लिए जसमीत परम को छोड़कर इंग्लैंड रवाना हो जाती है. दोनों की लवस्टोरी किस अंजाम तक पहुंचती है इसके लिए आपकेो 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म नमस्ते इंग्लैंड देखने के लिए थियेटर में जाना होगा.
Photo: अर्जुन कपूर के साथ फिर नजर आईं मलाइका अरोड़ा, कैमरा देखते ही छिपाया चेहरा
Parineeti Chopra Photo: नमस्ते इंग्लैंड प्रमोशन के दौरान कातिलाना अंदाज में नजर आईं परिणीति चोपड़ा
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…