Namaste England Review: अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड इस गुरुवार 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी परम और जसमीत के प्यार और सपनों के आस पास बुनी कहानी है. फिल्म की कहानी जसमीत उर्फ परिणीति चोपड़ा के सपनों की है जिसे पूरा करने के लिए पंजाब से इंग्लैंड जाने की है. अपनी जसमीत को वापस पंजाब लाने के लिए परम भी इंग्लैंड पहुंचते है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 2007 में आई नमस्ते लंदन के बाद अब विपुल अमृत लाल शाह अपनी अगली रिलीज फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के साथ 18 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाले है. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है. फिल्म की कहानी 2017 में वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हानिया से मिलती जुलती है जहां आधुनिक भारत में महिलाओं की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने आदमी उसके सपने के लिए उसके साथ विदेश जाता है.
लेकिन अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ इस फिल्म में कहानी थोड़ी नई है, जिसमें कपूर और चोपड़ा की जोड़ी पंजाब से लंदन जा रही है. परम और जसमीत की कहानी पंजाब से शुरु होती है जहां दोनों को एक दूसरे से प्यार होता है, परिवार की मर्जी से दोनों शादी भी करते है. लेकिन फिर बात आती है जसमीत के सपनों की. जसमीत को अपने सपने पूरे करने है जो पंजाब में रहकर नहीं हो सकती.
पंजाब में लड़कियों को उसके सपने पूरे करने की आजादी नहीं है. जबकि, परम का मनाना है जो परिवार के साथ रह सकता है वो अपने सारे सपने पूरे कर सकता है. लेकिन अपने सपने को पूरे करने की जिद में जसमीत परम को छोड़कर लंदन रवाना होती है. हालांकि, फिल्म की कहानी आपको कही न कही निराश करेगी. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की नमस्ते लंदन 2007 की सुपरहिट फिल्म थी. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की कहानी भी इससे मिलती जुलती होगी या नहीं इसके लिए आपको कल यानी 18 अक्टूबर को थियेटर तक जाना होगा.