Namaste England Releasing on 18th October: बॉलीवुड एक्टर्स अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंगलैंड की रिलीज डेट बदल गई है. फिल्म पहले 19 अक्टूबर शुक्रवार को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा एक दिन पहले यानी गुरुवार 18 अक्टूबर को अपने फैंस के बीच फिल्म के जरिए सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंगलैंड के लिए फैंस की बेताबी बढ़ती जा रही है. फिल्म जहां पहले इस शुक्रवार 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, वहीं मेकर्स ने अब इसकी रिलीज डेट बदल दी है. विपुल अमृतलाल शाह डायरेक्टेड नम्सते इंगलैंड फिल्म अब इस गुरुवार 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.
एक दिन पहले रिलीज हो रही फिल्म की नया मोशन पोस्टर आया है जिसमें अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर रहे है. अर्जुन कपूर ने अपने फैंस के साथ इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा- आपने जल्दी बुलाया और हम चले आए. फिल्म की रिलीज डेट बदलने के पीछे क्या वजह रही अभी तो इसका खुलासा नहीं हुआ है.
लेकिन फैंस शुक्रवार की जगह गुरुवार 18 अक्टूबर को एक दिन पहले सिनेमाघरों में परम और जसमीत के प्यार और लदंन की खूबसूरत लोकेशन का मजा ले पाएंगे. वैसे बता दें, सिर्फ फिल्म नमस्ते इंगलैंड की ही रिलीज डेट नहीं बदली है बल्कि आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म बधाई हो की भी रिलीज डेट बदली गई है.
पहले दोनों फिल्म जहां 19 अक्टूबर को एक दूसरे से टकराने वाली थी. वहीं अब दोनों गुरुवार 18 अक्टूबर को एक दूसरे से फिर से भिड़ने के लिए तैयार है. आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो कॉमेडी और अधेड़ उम्र में एक्ट्रेस नीना गुप्ता के मां बनने की कहानी है, वहीं अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म नमस्ते लंदन की सीक्वेल है.
Aapne jaldi bulaya aur hum chale aaye! Namaste England is now releasing on 18th October! #NamasteEnglandOn18Oct@ParineetiChopra @NamasteEngFilm @RelianceEnt @PenMovies #VipulAmrutlalShah @jayantilalgada @sonymusicindia @ErosNow #BlockbusterMovieEntertainers pic.twitter.com/ITV6eamPLz
— arjunk26 (@arjunk26) October 15, 2018