Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Namaste England Poster: परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का रोमांटिक पोस्टर रिलीज

Namaste England Poster: परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का रोमांटिक पोस्टर रिलीज

Namaste England Poster: अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ी की अपकमिंग फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के पोस्टर रिलीज किये गये हैं. पोस्टर में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जबरदस्त कमिस्ट्री नजर आ रही है. नमस्ते इंग्लैंड फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
namste-england
  • August 14, 2018 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ी की अपकमिंग फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के दो पोस्टर रिलीज किया गया. पहले पोस्टर में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा चुलबुले अंदाज में नजर आ रही हैं. पोस्टर में अर्जुन कपूर परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आ रहे हैं. परिणीति चोपड़ा ने इंग्लैंड का झंडा ओड़ रखा है. परिणीति पोस्टर में हंसती नजर आ रही हैं, और अर्जुन हाथ से इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरे पोस्टर में अर्जुन कपूर कूल अंदाज में परिणीती चोपड़ा के कंधे पर हाथ रखें नजर आ रहे हैं. अर्जुन परिणीति की जोड़ी काफी जबरदस्त नजर आ रही है. पोस्टर के साथ फिल्म का नाम लिखा है. नमस्ते इंग्लैंड के पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि, नमस्ते इंग्लैंड फिल्म पंजाब से इंग्लैंड तक के सफर की कहानी है. डायरेक्‍टर विपुल अमृतलाल शाह की यह फिल्म साल 2007 में आई ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्‍वल है. इससे पहले पोस्टर रिलीज सामने आया था जिसमें अर्जुन और परिणीति एक बुलेट मोटरसाइकिल पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर बैठे हैं. उनके पीछे इंग्लैंड देश के कई सारे झंडे दिख रहे हैं. साथ ही पोस्टर पर लिखा हुआ है, ‘इंग्लैंड जाना है लीगल इनलीगल सब चलेगा’.

फिल्म की कहानी की बात करें तो बताया जा रहा है कि, दो लोग सफर के दौरान मिलते हैं. पहले तीखी तकरार होती है फिर तकरार प्यार में बदल जाती है. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर विपुल शाह ने इस फिल्म पंजाब की ऐसी-ऐसी लोकेशन्स पर फिल्माया है, जहां अभी तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग नहीं की गई है. अर्जुन और परिणीति इससे पहले फिल्म ‘इश्कजादे’ में एक साथ दिख चुके हैं. इसके अलावा यह दोनों फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में भी नजर आने वाले हैं.

https://twitter.com/arjunk26/status/1029221658610094081

परिणीति चोपड़ा को आखिर क्यों अर्जुन कपूर ने कहा बेटी, नमस्ते इंग्लैंड के सेट से सामने आया ये वीडियो

परिणीति चोपड़ा ने पूरी ताकत से की अर्जुन कपूर को धक्का देने की कोशिश मगर कोशिश रही नाकाम

Tags

Advertisement