Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Namaste England Director Vipul Shah Sexual Harassment MeToo: सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस एलनाज नोरौज़ी ने विपुल शाह पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा- जबरदस्ती की थी किस

Namaste England Director Vipul Shah Sexual Harassment MeToo: सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस एलनाज नोरौज़ी ने विपुल शाह पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा- जबरदस्ती की थी किस

Namaste England Director Vipul Shah Sexual Harassment MeToo: नमस्ते इंग्लैंड डायरेक्टर विपुल शाह भी मी टू आंदोलन की चपेट में फंस गए है. सेक्रेड गेम्स एक्ट्रेस एल्नाज नौरोजी ने विपुल शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जबरदस्ती किस करने और उनके बट को छूने की कोशिश की थी. एल्नाज नौरोजी ने आरोप लगाया कि फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में उन्हें बतौर दूसरी लीड हीरोइन के लिए कास्ट करने की प्लानिंग थी लेकिन विपुल शाह ने अपने ऑफिस में उनके साथ जबरदस्ती की.

Advertisement
director vipul shah accused in sexual misconduct with sacred games actress elnaaz norouzi
  • October 19, 2018 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ से फेमस हुई ईरानी एक्ट्रेस एल्नाज़ नोरौज़ी ने नमस्ते इंग्लैंड डायरेक्टर विपुल शाह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए है. मिड डे के साथ जिक्र करते हुए उन्होंने विपुल शाह के साथ अपनी बातचीत का किस्सा शेयर करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने हमेशा गलत इरादों से उन्हें छूने की कोशिश की और अलग अलग अवसरों पर उन्हें किस करने की भी कोशिश की.

एल्नाज नोरौज़ी ने खुलासा किया कि विपुल शाह उन्हें फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में कास्ट करने की सोच रहे थें. एल्नाज नौरोजी फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के प्री-प्रोडक्शन के दौरान विपुल शाह से मिली थी. उनके मैनेजर ने उन्हें बताया कि फिल्म में उन्हें दूसरी लीड के रूप में लिया जाएगा. जब वह विपुल शाह से मिली, तो वह उनके बहुत करीब आकर खड़े हो गए. जब एल्नाज नौरोजी फिर से उनके ऑफिस में मिलने गई, तो विपुल शाह ने उन्हें किस करने की कोशिश की.

एल्नाज नौरोजी ने उन्हें दूर धकेला, लेकिन अपनी गलती के लिए विपुल शाह ने माफी नहीं मांगी. जब एल्नाज नौरोजी ने फिल्म की शूटिंग के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि पहले पंजाब शेड्यूल और फिर लंदन शेड्यूल के साथ शुरू होगी और उनका हिस्सा केवल लंदन में ही शूट किया जाएगा. एल्नाज़ नौरोजी के मुताबिक, विपुल शाह ने कहा, “मेरे कमरे में आओ, मैं आपको स्क्रिप्ट सुनाउंगा.” उन्होंने आगे लिखा कि विपुल शाह ने उनके बट को छुआ और अपनी तरफ खींच लिया. उन्होंने कहा कि वह पुलिस के पास इसलिए नहीं गई क्योंकि वह एक विदेशी थी और विपुल शाह एक मजबूत व्यक्ति है.

Namaste England Review: अपने सपनों को पूरा करने की कहानी है अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की रोमांटिक नमस्ते इंग्लैंड

Namaste England Box Office Collection Day 1 Prediction: अर्जुन कपूर- परिणीति चोपड़ा की नमस्ते इंग्लैंड पहले दिन कमा सकती है 6 करोड़

Tags

Advertisement