Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Namaste England Box Office Day 4 Prediction: अर्जुन कपूर-परिणीति चोपड़ा की नमस्ते इंग्लैंड चौथे दिन कमा सकती है 4 करोड़

Namaste England Box Office Day 4 Prediction: अर्जुन कपूर-परिणीति चोपड़ा की नमस्ते इंग्लैंड चौथे दिन कमा सकती है 4 करोड़

Namaste England Box Office Day 4 Prediction:परिणीति कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड दर्शकों पर अपना जादू कायम नहीं कर पाई है. फिल्म की ओपनिंग बहुत खराब तरीके से हुई है. बता दें तीसर दिन फिल्म 4 करोड़ की कमाई कर सकती है.

Advertisement
  • October 21, 2018 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मंबई. Namaste England Box Office Day 4 Prediction:परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म 18 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदे थी. लेकिन इसकी ओपनिंग बेहद खराब तरीके से हुई.नमस्ते इंग्लैंड ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.29 करोड़ा का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन फिल्म ने 2 करोड़ा का कलेक्शन किया है और आज यानी तीसरे दिन करीब 2.5 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई है.नमस्ते इंग्लैंड को मिल रहे खराब रिस्पांस को देखते हुए कहा जा रहा है कि चौथे दिन 4 करोड़ तक की कमाई कर लेगी.

परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन की सिक्वल है.ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के कलेक्शन को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है.तरण आदर्श ने जानकारी देते हुए बताया है कि फिल्म ने तीसरे दिन शनिवार को 2.5 करोड़ के करीब बिजनेस किया है. फिल्म में ठीक ठाक कमाई कर ली है. बता दें कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला था.

अर्जुन कपूर ने फिल्म इश्कज़ादे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी होने से इनके फैंस में फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा था. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर सबसे कम कलेक्शन किया है जब की फिल्म इश्कज़ादे बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

https://www.instagram.com/p/BpHDyglgWXn/?hl=en&taken-by=namasteengland

https://www.instagram.com/p/BpGn1-iAa7j/?hl=en&taken-by=namasteengland

Janhvi Kapoor – Khushi Kapoor Photos: जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की लेटेस्ट फोटो में उनका बेहद हॉट और सेक्सी लुक देखकर फैन्स बोले- Woow

Janhvi Kapoor – Khushi Kapoor Photos: जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की लेटेस्ट फोटो में उनका बेहद हॉट और सेक्सी लुक देखकर फैन्स बोले- Woow

Tags

Advertisement