मुंबई: मशहूर टीवी सीरियल इश्कबाज एक्टर नकुल मेहता टीवी जगत के जाने माने कलाकार हैं. नकुल मेहता का नाम हाल ही में काफी सुर्खियों में छाया रहा है. दरअसल पिछले दिनों आई एक फर्जी खबर के अनुसार एक्टर नकुल मेहता को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का भाई बताया गया था, जिसके बाद ये खबर आग की तरह फैल गई थी. इस खबर को गलत साबित करने के लिए खुद नकुल मेहता को एक स्क्रीमशॉट पोस्ट कर इसे झूठा बताना पड़ा. नकुल मेहता ने अब एक और नया ट्विट चर्चा में आ गए हैं. दरअसल नकुल मेहता ने अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के सब्यसाची ड्रेस पर तंज कसा है.
दरअसल नकुल मेहता ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के सब्यसाची ड्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि वादा करता हूं कि अपनी शादी या जन्मदिन पर सब्यासाची के आउटफिट नहीं पहनता. अगर मान्यवर मुझे अपना ब्रांड एम्बेसडर चुनता.
बता दें कि सगाई से रिसेप्शन तक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन ड्रेस और जेवर-गहने पहने थे. सिर्फ मुंबई की रिसेप्शन पार्टी में ये हुआ कि विराट कोहली ने सब्यसाची मुखर्जी के बदले नामी फैशन डिजाइनर राघवेंद्र राठौर का डिजाइन कपड़ा पहना जबकि अनुष्का हमेशा की तरह सब्यसाची के ही डिजाइन लहंगे में थीं. शादी-ब्याह के कपड़ों के सबसे बड़े देसी ब्रांड मान्यवर और मोहे के ब्रांड एंबेसडर विराट और अनुष्का ने खुद अपनी शादी में सगाई से लेकर रिसेप्शन तक एक भी दिन मान्यवर या मोहे ब्रांड का कपड़ा नहीं पहने. इसी को लेकर नकुल मेहता ने तंज कसा है.
नकुल मेहता विरुष्का की शादी से लेकर रिसेप्शन तक कई बार उनके फर्जी भाई बनाकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं. वहीं नकुल मेहता भी इन यूजर्स को मजेदार जवाब देने से बाज नहीं आए हैं. 26 दिसंबर को विराट-अनुष्का का मुंबई में रिसेप्शन से पहले एक यूजर ने नकुल से पूछा कि विरुष्का का रिसेप्शन कहां होगा, इससे जुड़ी कई बातें सामने आ रही है. तो वहीं नकुल ने इसका मजाकिए अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाऊंगा क्योंकि मड आईलैंड में नए मान्यवर कैंपेन की शूटिंग में बिजी हूं.
विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के साथ रवाना
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…