Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करिश्मा तन्ना के बाद सामने आई ‘नागिन 3’ की दूसरी नागिन, अनीता हसनंदानी के लुक से एकता कपूर ने उठाया पर्दा

करिश्मा तन्ना के बाद सामने आई ‘नागिन 3’ की दूसरी नागिन, अनीता हसनंदानी के लुक से एकता कपूर ने उठाया पर्दा

एकता कपूर द्वारा निर्मित नागिन 3 सीरियल से दूसरी नागिन से पर्दा उठ चुका है. एकता कपूर ने दूसरी नागिन यानी अनीता हसनंदानी के लुक को रिलीज कर दिया है. अनीता ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है कि वो इस किरदार को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

Advertisement
Naagin 3: Ekta Kapoor share Anita hassanandani look from Naagin 3
  • April 11, 2018 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टीवी क्वीन व जानी मानी सीरियल निर्माता एकता कपूर का लोकप्रिय सीरियल ‘नागिन 3’ जल्द शुरू होने वाला है. इस कड़ी में एकता कपूर ने नए रोमांच का तड़का लगाने के लिए करिश्मा तन्ना, अनीता हसनंदानी, ज्योति सुरभि जैसी अदाकारा को चुना है. हाल में ही करिश्मा तन्ना के लुक से सीरियलमेकर्स ने पर्दा उठाया था. अब निर्माताओं ने अनीता हसनंदानी के जबरदस्त लुक को रिलीज किया है.

एकता कपूर ने अनीता हसनंदानी के लुक से पर्दा उठाते हुए लिखा कि ‘नागिन 3’ में दूसरी नागिन अनीता हसंनदानी का स्वागत. भारत के सबसे लोकप्रिय लोककथाओं वाले नागिन 3 सीरियल एक बार फिर हाजिर होगा कलर्स चैनल पर. वहीं अनीता हसंनदानी ने भी इस पोस्टर को शेयर किया और बताया कि मैं इस किरदार के लिए काफी उत्साहित हूं.

नागिन के दोनों भागों की सफलता को देखते हुए निर्माताओं ने इस सीरियल का निर्माण किया. पहले और दूसरे भाग मे मौनी रॉय और अदा खान लीड रोल में नजर आई थीं. लेकिन इस पार्ट में ये दोनों अभिनेत्रियां नहीं होंगी. दर्शकों ने सीरियल के दोनों भाग को खूब पसंद किया था. बता दें मौनी रॉय इन दिनों ब्रह्मास्त्र फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. एकता कपूर अभी तक करिश्मा तन्ना और अनीता हंसनदानी से मिलवा चुकी हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वो तीसरी नागिन ज्योति सुरभि से भी मिलवाने जा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bha9j9anPi4/?hl=en&taken-by=anitahassanandani

https://www.instagram.com/p/Bha5NeQAbr3/?hl=en&taken-by=ektaravikapoor

मौनी रॉय नहीं बल्कि नागिन-3 में ये खूबसूरत एक्ट्रेस निभाएंगी नागिन का किरदार

लाल साड़ी पहनकर मौनी रॉय ने ढाया कहर, इस फिल्म से बॉलीवुड में करने वाली हैं डेब्यू

https://www.youtube.com/watch?v=hcrvKPBoaEM

Tags

Advertisement