Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस शादीशुदा साउथ एक्टर के प्यार में थीं Tabbu! इंतज़ार में नहीं की शादी

इस शादीशुदा साउथ एक्टर के प्यार में थीं Tabbu! इंतज़ार में नहीं की शादी

नई दिल्ली : अपनी खूबसूरती और अदाकारी से इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली और अपना सिक्का जमाने वाली तब्बू का जीवन किसी ट्रैजडी फिल्म से कम नहीं रहा. जहां उन्होंने आज तक शादी तो नहीं कि लेकिन कई अभिनेताओं के साथ उनका नाम जुड़ा। इन्हीं में से एक थे साउथ सुपर स्टार नागार्जुन जो शायद […]

Advertisement
  • November 4, 2022 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अपनी खूबसूरती और अदाकारी से इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली और अपना सिक्का जमाने वाली तब्बू का जीवन किसी ट्रैजडी फिल्म से कम नहीं रहा. जहां उन्होंने आज तक शादी तो नहीं कि लेकिन कई अभिनेताओं के साथ उनका नाम जुड़ा। इन्हीं में से एक थे साउथ सुपर स्टार नागार्जुन जो शायद आखिरी अभिनेता थे जिनके साथ तब्बू का नाम जुड़ा था और इसके बाद उन्होंने आज तक शादी नहीं की. आइए जानते हैं दोनों की लव स्टोरी.

 

10 साल चला दोनों का प्यार

नागार्जुन पहले से ही एक शादीशुदा इंसान थे नतीजन इस रिश्ते ने तब्बू को सबसे ज्यादा दर्द दिया. दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की लेकिन दोनों के बीच प्यार जरूर रहा. 10 साल तक नागार्जुन को डेट करने के बाद तब्बू को एहसास हुआ कि नागार्जुन उनके जीवन में कभी नहीं आ सकते. इस रिश्ते का भविष्य न देखते हुए तब्बू ने नागार्जुन से रिश्ता तोड़ लिया. इसके बाद से ही अभिनेत्री ने कभी भी शादी ना करने का फैसला लिया.

साजिद नाडियावाला ने पहले तोड़ा दिल

खैर उनके अफेयर के चर्चे भी किसी से छिपे नहीं हैं. चाहे बात साजिद नाडियाडवाला, नागार्जुन, संजय कपूर संग डेटिंग की हो या फिर संजय कपूर के साथ कम समय तक चलने वाला रिलेशन. तब्बू का निजी जीवन हमेशा सुर्खियों में रहा. बात संजय कपूर और उनके रिश्ते की करें तो उन्होंने काफी कम समय में ही ब्रेकअप कर लिया था. इसके बाद उनके जीवन में साजिद नाडियावाला आए थे जहां तब्बू की डायरेक्टर की पत्नी दिव्या भारती के साथ करीबी दोस्ती थी. जब दिव्या का निधन हो गया तो वह दोनों और करीब आ गए. लेकिन साजिद कभी दिव्या को भुला नहीं पाए और ये रिश्ता नहीं चला. आज तक तब्बू ने शादी नहीं की है. आज भी उनके फैंस के मन में ये सवाल कौंधता है कि क्या वाकई तब्बू ने नागार्जुन के प्यार में कभी अपना घर नहीं बसाया?

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement