नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने अपने छोटे बेटे और अखिल अक्किनेनी की सगाई की अनाउंसमेंट कर दी है। बता दें एक्टर अखिल ने ब्लॉगर जैनब रावदजी से सगाई की है। नागार्जुन ने इस खुशी को अपने फैंस के साथ साझा करते हुए सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें पोस्ट कीं।
नागार्जुन के घर में यह दूसरा जश्न है। कुछ महीने पहले ही नागार्जुन ने अपने बड़े बेटे नागा चैतन्य की सगाई की खबर शेयर की थी। नागा चैतन्य ने 8 अगस्त को एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई की थी। अब पांच महीने बाद नागार्जुन ने अपने छोटे बेटे अखिल की सगाई का ऐलान किया है, जिससे फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है।
जैनब रावदजी हैदराबाद की रहने वाली हैं। वह बिजनेसमैन जुल्फी रावदजी और अमीना रावदजी की बेटी हैं। जैनब ने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद के गीतांजलि और नस्र स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने क्रिएटिव एजुकेशन के लिए मशहूर हैमस्टेक कॉलेज से फैशन और इंटीरियर डिजाइन की पढ़ाई की है। जानकारी के मुताबिक जैनब को क्रिएटिविटी और फाइन आर्ट्स में बेहद इंटरेस्ट है। इसके लिए उन्होंने फाइन आर्ट्स में डिग्री भी हासिल की है। जैनब के पिता कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, जबकि उनके भाई जैन रावदजी जेडआर रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
जैनब रावदजी को पेंटिंग का बेहद शौक है। उन्होंने मात्र सात साल की उम्र में पेंटिंग शुरू की थी। उनकी कला को प्रसिद्ध पेंटर एम.एफ. हुसैन से प्रेरणा मिली थी। हालांकि जैनब ने पेंटिंग में करियर बनाने के बजाय ब्लॉगर बनने का फैसला किया और इस क्षेत्र में अपना नाम कमाया। वहीं अखिल और जैनब की सगाई की खबर से नागार्जुन के परिवार में जश्न का माहौल है। फैंस भी अखिल और जैनब के नए सफर की शुरुआत पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इसके साथ ही फैंस को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी का बेसब्री से इंतज़ार है.
ये भी पढ़ें: सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने दिया विवादित बयान कहा-रूपाली गांगुली का सामने आया असली चहेरा
मारुति सुजुकी ने भारत से निर्यात की शुरुआत 1986 में की थी। पहली बड़ी खेप…
भारत में हर राज्य में शराब की कीमतें अलग होती हैं और इसका मुख्य कारण…
यहां जानिए 2025 आईपीएल में खेलने वाली सभी 10 टीमों में हर एक टीम का…
ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल को लेकर…
बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग कश्यप, जो अपनी बेबाक शैली और अनोखे विषयों वाली फिल्मों…
उर्विल टी20 प्रारूप में सबसे तेज सतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।यह रिकॉर्ड…