Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दूसरी बार दूल्हा बनने को तैयार नागा चैतन्य, शोभिता को हल्दी लगते देखते रह गए एक्टर

दूसरी बार दूल्हा बनने को तैयार नागा चैतन्य, शोभिता को हल्दी लगते देखते रह गए एक्टर

आज यानी 29 नवंबर को दोनों की हल्दी सेरेमनी बड़े ही धूमधाम से हैदराबाद में हुई. नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की हल्दी की कुछ खास तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Advertisement
  • November 29, 2024 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता जल्द ही शादी करने वाले हैं. नागा चैतन्य दूसरी बार दूल्हा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं. एक्टर शोभिता को हल्दी लगाते हुए देखते रह गए. अब कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं. आज यानी 29 नवंबर को दोनों की हल्दी सेरेमनी बड़े ही धूमधाम से हैदराबाद में हुई. नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की हल्दी की कुछ खास तस्वीरें भी सामने आई हैं.

प्री-वेडिंग फंक्शन स्टार्ट

सबसे खास बात ये है कि इस फंक्शन का हिस्सा सिर्फ करीबी लोग ही होते हैं. नागा और शोभिता के प्री-वेडिंग फंक्शन परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में शुरू हो गए हैं. हल्दी सेरेमनी की डिटेल्स की बात करें तो सामने आई तस्वीरों में कपल एक साथ बैठकर फंक्शन को एन्जॉय करता नजर आ रहा है. एक तस्वीर बेहद रोमांटिक है जिसमें नागा अपनी होने वाली पत्नी से नजरें नहीं हटा रहे हैं. वह बड़े प्यार से मुस्कुराते हुए शोभिता की तरफ देखते नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस अपना दुपट्टा ठीक करते हुए शर्माती नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)

ट्रेडिशनल तरीके से हुआ हल्दी सेरेमनी

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला का हल्दी फंक्शन बेहद पारंपरिक तरीके से पूरा हुआ। दोनों ने आधुनिक तरीके को छोड़कर पारंपरिक अंदाज में सारी रस्में निभाईं. नागा जहां फंक्शन में कुर्ता पायजामा पहनकर आए थे तो वहीं शोभिता ने 2 आउटफिट कैरी किए थे. सबसे पहले वह पीले रंग की पारंपरिक पोशाक में नजर आईं जिसमें उनके परिवार वाले उन्हें पानी से नहला रहे थे. इस दौरान एक्ट्रेस कभी हाथ जोड़कर तो कभी मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. ये तस्वीरें देखने में बेहद सिंपल और खूबसूरत हैं।

Also read…

शिल्पा शेट्टी के पति राजकुंद्रा के ऑफिस और घर पर ED ने मारा छापा, पोर्नोग्राफी से जुड़ा है मामला

Advertisement