शादी के बाद नागा चैतन्य और शोभिता को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर में देखा गया। इस दौरान अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी भी उनके साथ मौजूद थे। नवविवाहित जोड़ी ट्रेडिशनल कपड़ों में बेहद सुन्दर लग रही थी।
नई दिल्ली: साउथ के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में परिवार और करीबी दोस्तों के बीच साथ फेरे लिए। शादी के बाद दोनों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। वहीं अब इस जोड़ी को शादी के बाद पहली बार साथ में स्पॉट किया गया है.
शादी के बाद नागा चैतन्य और शोभिता को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर में देखा गया। इस दौरान अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी भी उनके साथ मौजूद थे। नवविवाहित जोड़ी ट्रेडिशनल कपड़ों में बेहद सुन्दर लग रही थी। नागा चैतन्य ने सफेद धोती-कुर्ता पहना था, जबकि शोभिता पीच बॉर्डर वाली पीले रंग की साड़ी में नजर आईं। कपल ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दिए।
View this post on Instagram
इससे पहले नागार्जुन ने नागा और शोभिता की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। उन्होंने लिखा शोभिता और चैतन्य को इस खूबसूरत सफर की शुरुआत करते देखना मेरे लिए बेहद खास और भावुक पल है। तुम दोनों को बधाई और शोभिता परिवार में तुम्हारा स्वागत है। बता दें यह नागा चैतन्य की दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। तीन साल की डेटिंग के बाद नागा और शोभिता ने इसी साल सगाई की थी और विवाह के बंधन में बंध गए हैं।
ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तोड़े कई रिकॉर्ड