Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला विदेश में करेंगे शादी, 7 दिनों तक चलेगा जश्न

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला विदेश में करेंगे शादी, 7 दिनों तक चलेगा जश्न

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला विदेश में करेंगे शादी, 7 दिनों तक चलेगा जश्नNaga Chaitanya and Shobhita Dhulipala will get married abroad, celebration will last for 7 days

Advertisement
Nagaarjun
  • August 21, 2024 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला इन दिनों काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस कपल ने अपने रिलेशनशिप को काफी लंबे समय से छुपा कर रखा था.इनका डेटिंग के रूमर्स के अफवाह लंबे समय आ रही थी.वहीं इस महीने की शुरुआत में इन्होंने सगाई करके दुनिया के सामने अपने प्यार को जगजाहिर कर दिया हैं. फिलहाल फैंस कपल की शादी का इंतजार है.

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला जल्द करेंगे शादी

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला इस साल के अंत में शादी कर सकते हैं.या अगले साल मार्च तक शादी कर सकते है.मीडिया रिर्पोट में यह बात सामने आई है कि कपल ने वेडिंग वेन्यू के ऑप्शन में राजस्थान को सबसे ऊपर रखा है.वहीं यह भी कहा जा रहा है कि चैतन्य और शोभिता अपनी शादी की सेरेमनी के लिए मध्य प्रदेश और यहां तक ​​कि विदेशों में भी शादी करने का प्लान है.

बता दें कि नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है.इससे पहले उन्होंने साउथ की अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से गोवा में शादी की थी,लेकिन शादी के 4 साल बाद ये दोनों अलग हो गए थे.

नागार्जुन ने बेटे की शादी की डेट को लेकर क्या कहा था?

नागार्जुन अपने बेटे को मूव ऑन करते देख काफी खुश है.उन्होंने कहा कि यह जोड़ा शादी करने के जल्दबाजी में नहीं है.उन्होंने कपल की शादी की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए कहा अभी तुरंत नहीं करेंगे .हमने जल्दबाजी में सगाई करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वह एक शुभ दिन था साथ ही चैतन्य और शोभिता को पूरा यकीन है कि वे एक -दूसरे से प्यार करते है.इसलिए हमने कहा चलो शादी करते है.

ये भी पढ़े :अब इस हद पर उतरे ममता समर्थक! अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को दी बलात्कार की धमकी

Advertisement