मुंबई। दक्षिण भारत की तेलुगू फिल्म उद्योग के लिए बड़ी खबर आई है। तेलुगू फिल्म आरआरआर (RRR) के मशहूर गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है। नाटू- नाटू गाने को एनटीआर- रामचरण के डांस और एस. एस. राजामौली के निर्देशन की वजह से एक नई उड़ान मिल पाई है। गाने की लोकप्रियता इतनी है कि बच्चों के साथ- साथ बड़े भी गाने के संगीत से झूम उठ रहे हैं। गोल्डन ग्लोब जीत चुका नाटू-नाटू गाना प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड के लिए ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में भी मुकाबले में बना हुआ है।
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह 2023 के लिए नामांकनों की घोषणा बीते 12 दिसंबर 2022 को हुई थी। गाने को इतना प्यार ओर अब पुरस्कार मिलने के बाद एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर सहित पूरी टीम काफी खुश है। नाटू-नाटू को अवॉर्ड मिलने की घोषणा गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर की गई है।
नाटू गाने को इतना बड़ा अवार्ड मिलने की खुशी में अभिनेता राम चरण ने सोशल मीडिया में खुशी जाहिर की साथ ही फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘और हम जीत गए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’
बताते चले इस इवेंट में शामिल होने के लिए एसएस राजामौली के अलावा जूनियर एनटीआर और राम चरण हिस्सा लेने के लिए पहुंचे है। इस दौरान राजामौली भारतीय पोशाक पहने हुए नजर आए साथ ही जूनियर एनटीआर सफेद शर्ट संग काले रंग के ब्लेजर पहने हुए थे, इसके अलावा राम चरण इस दौरान फुल ब्लैक लुक में थे। गोल्डन ग्लोब का आयोजन कैलिफोर्निया स्थित बेवेर्ली हिल्टन होटल में किया गया था।
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…