मुंबई। दक्षिण भारत की तेलुगू फिल्म उद्योग के लिए बड़ी खबर आई है। तेलुगू फिल्म आरआरआर (RRR) के मशहूर गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है। नाटू- नाटू गाने को एनटीआर- रामचरण के डांस और एस. एस. राजामौली के निर्देशन की वजह से एक नई उड़ान मिल पाई है। गाने […]
मुंबई। दक्षिण भारत की तेलुगू फिल्म उद्योग के लिए बड़ी खबर आई है। तेलुगू फिल्म आरआरआर (RRR) के मशहूर गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है। नाटू- नाटू गाने को एनटीआर- रामचरण के डांस और एस. एस. राजामौली के निर्देशन की वजह से एक नई उड़ान मिल पाई है। गाने की लोकप्रियता इतनी है कि बच्चों के साथ- साथ बड़े भी गाने के संगीत से झूम उठ रहे हैं। गोल्डन ग्लोब जीत चुका नाटू-नाटू गाना प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड के लिए ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में भी मुकाबले में बना हुआ है।
गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह 2023 के लिए नामांकनों की घोषणा बीते 12 दिसंबर 2022 को हुई थी। गाने को इतना प्यार ओर अब पुरस्कार मिलने के बाद एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर सहित पूरी टीम काफी खुश है। नाटू-नाटू को अवॉर्ड मिलने की घोषणा गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर की गई है।
The winner for Best Song – Motion Picture is @mmkeeravaani for their song "Naatu Naatu" featured in @rrrmovie! Congratulations! 🎥✨🎵 #GoldenGlobes pic.twitter.com/ePaXzJ1AoL
— Golden Globes (@goldenglobes) January 11, 2023
नाटू गाने को इतना बड़ा अवार्ड मिलने की खुशी में अभिनेता राम चरण ने सोशल मीडिया में खुशी जाहिर की साथ ही फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘और हम जीत गए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’
बताते चले इस इवेंट में शामिल होने के लिए एसएस राजामौली के अलावा जूनियर एनटीआर और राम चरण हिस्सा लेने के लिए पहुंचे है। इस दौरान राजामौली भारतीय पोशाक पहने हुए नजर आए साथ ही जूनियर एनटीआर सफेद शर्ट संग काले रंग के ब्लेजर पहने हुए थे, इसके अलावा राम चरण इस दौरान फुल ब्लैक लुक में थे। गोल्डन ग्लोब का आयोजन कैलिफोर्निया स्थित बेवेर्ली हिल्टन होटल में किया गया था।