Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • नागिन 6: चल रहे है शूटिंग के दौरान सेट पर पंहुचा सांप, तेजस्वी के लिए हुए परेशान

नागिन 6: चल रहे है शूटिंग के दौरान सेट पर पंहुचा सांप, तेजस्वी के लिए हुए परेशान

नागिन 6 नई दिल्ली : कभी-कभी लाइफ में रियल में ऐसी चीजें हो जाती हैं, जिस पर यकीन करना बहुत मुश्किल हो जाता है. एकता कपूर के शो नागिन 6 के सेट पर भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जी हाँ, शो के सेट से एक वीडियो सामने आया है, दरअसल, चलती शूटिंग के दौरान […]

Advertisement
नागिन 6: चल रहे है शूटिंग के दौरान सेट पर पंहुचा सांप, तेजस्वी के लिए हुए परेशान
  • July 3, 2022 10:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नागिन 6

नई दिल्ली : कभी-कभी लाइफ में रियल में ऐसी चीजें हो जाती हैं, जिस पर यकीन करना बहुत मुश्किल हो जाता है. एकता कपूर के शो नागिन 6 के सेट पर भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

जी हाँ, शो के सेट से एक वीडियो सामने आया है, दरअसल, चलती शूटिंग के दौरान सेट पर पंहुचा एक सांप, जिसे देखकर वहां सब डर गए।

सेट पर बिन बुलाया मेहमान आया

एकता कपूर के सुपरनैचरल शो नागिन 6 में आये दिन कुछ न कुछ नये ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलता हैं. इस शो को दिलचस्प बनाने के लिए शो में आये दिन नई लोगों की एंट्री भी होती रहती हैं.

लेकिन इस बार तो नागिन 6 के सेट पर बिन बुलाया एक मेहमान पहुंच गया है. जिसे देखकर सेट पर कोहराम मच गया. जिसके आते ही सेट पर उथल-पुथल मच गया है.

सेट पर पंहुचा रियल सांप

कभी-कभी रियल लाइफ में भी इतनी अजीब चीजें हो जाती हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है.

वायरल वीडियो में टेलीविजन के सुपरनैचुरल शो पर रियल में सांप पहुंचा गया था. मतलब सांपों पर आधारित शो में असली का सांप पहुंच गया था. सांप देखकर तो वैसे ही सब को दर लगता है।

तेजस्वी की चिंता हुई

वीडियो में देख सकते हैं कि सेट पर नागिन 6 की शूटिंग चल रही है. इस दौरान वहां सांप आ जाता है और फिर उसे लकड़ी से पकड़ कर दूर फेंक दिया जाता है.

शो के स्टार्स ने सांप देखकर कैसे रिएक्ट किया. वो तो पता नहीं पर हां इतना जरूर है कि शो पर सांप की वजह से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. इस वीडियो के साथ ही सबको तेजस्वी की चिंता होने लगी थी. फिर सब तेजस्वी को अलर्ट रहने की राय देने लगे थे।

यह भी पढ़ें :

RRR फिल्म ने जीता हॉलीवुड अवार्ड, बॉक्स ऑफिस पर की थी तूफानी कमाई, रिकॉर्ड दर्ज

LLB Student Dead Body Recovered in Meerut : नाले से बरामद हुआ एलएलबी के छात्र का शव

 

Advertisement