नई दिल्ली : नागिन 6 (Naagin 6) में तेजस्वी प्रथा (Tejaswi Prakash) के किरदार में है तो वहीँ सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal ) ऋषभ के किरदार में है। सर्वश्रेठ शेष नागिन प्रथा और आर्मी ऑफिसर कैप्टन ऋषभ गुजराल है। ऋषभ धोखे से प्रथा (Rishabh And Pratha)से शादी कर लेता है। सुहागरात के दिन ऋषभ प्रथा के करीब आया है. दोनों के बीच की दूरियां कम होते दिखाई दे रही है।
ऋषभ ने प्रथा से धोखे से शादी कर ली है। जब घरवालों को यह सच पता चला तो ऋषभ ने पूरे घरवालों से कहा कि वह प्रथा से प्यार करता है. दरअसल, ऋषभ प्रथा से शादी इसलिए करता है क्योंकि वह अपने भाई को प्रथा से बचाना चाहता था। प्रथा शादी इसलिए करना चाहती है क्योंकि वह असुरों का पता लगाना चाहती है. जो पुरे देश के लिए खतरा बने हुए है।
प्रथा और ऋषभ दोनों अपने बदले के लिए शादी तो कर लेते है. लेकिन उनका यह सफर आगे मुश्किलों भरा रहना वाला है। ऋषभ अपने रूम में नशे के धूत में कमरे में आ जाता है. और फिर प्रथा उसे दूध पीने के लिए कहती है। तो ऋषभ शक की वजह से दूध नहीं पीता है। लेकिन वही ऋषभ दूध पीने के लिए प्रथा को मजबूर कर देता है। और ना चाहते हुए भी प्रथा दूध पी लेती है। और उसे नशा हो जाता है।
ऋषभ और प्रथा दोनों नशे में डूबे। दरसअल, जो दूध ऋषभ ने प्रथा को जबरदस्ती पिलाया था वही दूध प्रथा ने भी ऋषभ को पीला दिया था। जिस वजह से दोनों नशे में डूब गए। हालाँकि दोनों नशे में एक दूसरे के बेहद करीब आए। लेकिन उनकी यह कहानी आगे चलकर क्या मोड़ लेगी यह देखना बहुत दिलचस्प रहेगा।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…