नागिन शो 6 नई दिल्ली : नागिन शो में ‘परिणीति’ और ‘कुमकुम भाग्य’ फेम विशाल सोलंकी को मेकर्स ने साइन किया है. तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल संग ये दोनों स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले है. शो में ये दोनों ऋषभ और महक से बदला लेने आ आ रहे है। शो में 4 नए […]
नई दिल्ली : नागिन शो में ‘परिणीति’ और ‘कुमकुम भाग्य’ फेम विशाल सोलंकी को मेकर्स ने साइन किया है. तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल संग ये दोनों स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले है. शो में ये दोनों ऋषभ और महक से बदला लेने आ आ रहे है।
एकता कपूर का शो ‘नागिन 6’ मोस्ट लव्ड सुपरनैचुरल फ्रैंचाइजी है. इस सीजन में तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और महक चहल मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं. टीवी सीरियल एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इस शो में ‘नागिन’ बनी हैं. अभी तक शो को कुछ खास टीआरपी नहीं मिली है, लेकिन ये शो थोड़ी सी रेटिंग्स लाने में कामयाब रहा है.
शो में मेकर्स ट्विस्ट और टर्न्स जैसे लेकर आ रहे हैं, उससे ऑडियन्स को शो अच्छा लग रहा हैं. कुछ हफ्ते पहले ‘नागिन 6’ की टीआरपी बिलकुल नीचे गिर गयी थी. लेकिन शो ने वापसी की और टॉप 5 में अपनी जगह बना ली. मेकर्स शो को चलाने के लिए हर तरह से रिस्क ले रहे हैं. इस शो की रेटिंग्स को ऊपर लाने के लिए चीजें की जा रही हैं. नागिन शो में 4 नए चेहरों की एंट्री होने जा रही है। इनसे शो की टीआरपी में इजाफा देखने को शायद मिल सकता है।
परिणीति’ और ‘कुमकुम भाग्य’ फेम विशाल सोलंकी को मेकर्स ने साइन किया है. विशाल शेषनागिन की मदद करेंगे, खबरें सामने आ रही है. इसके अलावा कुछ हफ्ते पहले दिखाया था कि सुधा चंद्रन का किरदार कोमा में है. लेकिन अब सुधा चंद्रन शो में जल्द वापसी कर सकती हैं. इनके किरदार में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
इनके अलावा भी मेकर्स ने शो में अरमान और अमान अजीज को भी मुख्य रोल निभाने के लिए अप्रोच किया है. ये दोनों ऋषभ और शक्ति के यंग रोल में दिखाई दे सकते हैं. एक्ट्रेस नंदिनी तिवारी ने भी इस शो की कास्ट को ज्वॉइन को लेकर कहा- उनका किरदार शो में बड़ा बदलाव लेकर आएगा. इनका (नंदिनी) रोल प्रथा की मदद के लिए है।
नागिन के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रथा, कियारा का बदला लेंगी और उसके बाद शक्ति और ऋषभ ट्विन्स से भी मिलेंगी. प्रथा इस समय बदले की आग में जल रही है. वे (तेजस्वी) बस सोच रही है कि उनके साथ जिन्होंने गलत किया, उनसे अपना बदला खुद ले सके।
राष्ट्रपति चुनाव, एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को दिया मायावती ने समर्थन