कलर्स टीवी पर आने वाला शो नागिन 3 को दर्शको काफी पसंद कर रहे हैं. शो में अनिता हसनंदानी नागिन के रुप में नजर आ रही हैं. हाल ही में शो में बिग बॉस फेम प्रिंस नरुला की बतौर हीरो एंट्री हुई है. अनिता हसनंदानी और प्रिंस नरुला का एक रोमांटिक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों स्टार रोमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी की नागिन अनिता हसनंदानी का शो नागिन 3 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. नागिन शो की लीड एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी और सुरभि ज्योति को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. नागिन शो में नये हीरों ने एंट्री की है. बता दें कि, बिग बॉस फेम प्रिंस नरुला नागिन 3 में नये हीरो बन के आये हैं और आते ही शो में प्रिंस ने अनिता के साथ रोमांस शुरु कर दिया है.
बता दें कि, अनिता और प्रिंस का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रिंस और अनिता रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. प्रिंस नरुला और अनिता हसनंदानी लैला ओ मेरी लैला गाने पर रोमांटक डांस कर रहे हैं. दोनों के इस हॉट डांस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो में अनिता रेड साड़ी रहनी हुए नजर आ रही हैं वहीं प्रिंस काले सूट में नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. बता दें कि, वीडियो तो नागिन टीवी के नाम से अकाउंट ने इस्टाग्रांम पर शेयर किया है. कलर्स चैनल पर आने वाला शो नागिन 3 एकता कपूर के पॉप्यूलर शो नागिन का तीसरा सीजन है. नागिन 3 शो में सुरभि ज्योति, अनिता हसनंदानी, करिश्मा तन्ना, रजत टोकस और पर्ल वी पुरी मेन लीड में हैं.
Watch Video: Naagin 3 Actress Anita Hassanandani And Prince Narula’s Romantic Dance is all Hearts
https://www.instagram.com/p/BnEKwL1H1kM/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control