Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Naagin 3 6th oct 2018 Full Episode Written Updates: नागिन में आएगा मोड़ जब विक्रांत बेला से नागमणि लेने के लिए करेगा साजिश

Naagin 3 6th oct 2018 Full Episode Written Updates: नागिन में आएगा मोड़ जब विक्रांत बेला से नागमणि लेने के लिए करेगा साजिश

Naagin 3 6th oct 2018 Full Episode Written Updates: कलर्स टीवी का पॉपुलर शो नागिन 3 पिछले सभी एपिसोड को काफी पसदं किया जा रहा है. हर कोई सीरियल में आगे क्या होगा जानने को बेताब हैं. वहीं एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. माहिर को भी पता चल जाऐगा की बेला एक नागिन है. वहीं विक्रांत को इस बात का अहसास हो चुका है कि बेला अब उससे प्यार नहीं करती है बल्कि वह अब माहिर को चाहती है. जिसके बाद विक्रांत बेला के खिलाफ साजिश रचता है

Advertisement
Naagin 3 6th oct 2018 Full Episode Written Updates Nagin will come in the twist when Vikrant will take a pledge to take a naagmani from Bela
  • October 4, 2018 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एकता कपूर का सुपरहिट सीरियल नागिन 3 को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. नागिन 3 में एक बाद एक ट्विस्ट आ रहा है जिसकी वजह से नागिन 3 टीआरपी की टिस्ट में नंबर 1 पर बना हुआ है. पिछले एपिसोड आपने देखा था कि अन्नु की मौत हो चुकी है अन्नु को किसने मारा इस बात अभी तक पता नहीं चलता है वहीं कुहु बेला यानी सुरभि ज्योति पर इंजाम लगाया है अन्नु को मारा है वहीं वह सबको कहती है बेला नागिन है.

वहीं शो में जल्द माहिर को भी पता चल जाऐगा की बेला एक नागिन है. वहीं विक्रांत को इस बात का अहसास हो चुका है कि बेला अब उससे प्यार नहीं करती है बल्कि वह अब माहिर को चाहती है. बेला की दिल की बात जानने के बाद वह बेला से उसकी जिंदगी से जाने की बात कहता है. बता दें कि कहानी में ट्विस्ट यहीं से आएगा.

आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि विक्रांत कहीं नहीं जाने वाला है वह बेला के खिलाफ साजिश करेगा ताकि वह नागमणि हासिल कर सके, विक्रांत बेला से कोई प्यार नहीं करता वह तो नागमणि के लिए बेला से शादी करना चाहता था. ताकि वह सबसे ताकतवर नाग बन सके. अब बेला माहिर को अपना जीवनसाथी के रुप में चुन लेती तो विक्रांत को धक्का लगता है. विक्रांत किसी भी किमत में नगामणि हासिल करना चाहता है जिसके लिए वह विशाखा के साथ मिलकर बेला के खिलाफ साजिश रचता है. वहीं बेला को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है.

https://www.instagram.com/p/BofnMRpnhKN/?taken-by=nagin_seriess

अंगद बेदी ने प्रेगनेंट पत्नी नेहा धूपिया को मारा थप्पड़ !

Jalebi Song Mera Pyar Tera Pyar: जलेबी के गाने मेरा प्यार तेरा प्यार में रिया चक्रवर्ती और वरूण मित्रा के बीच दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

https://youtu.be/qBFpz1E8N_I

Tags

Advertisement