Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Naagin 3 28 July 2018 Full Episode Written Updates: नागिन 3 में आएगा ट्विस्ट, नाग विक्रांत की होगी वापसी

Naagin 3 28 July 2018 Full Episode Written Updates: नागिन 3 में आएगा ट्विस्ट, नाग विक्रांत की होगी वापसी

Naagin 3 28 July 2018 Full Episode Written Updates: नागिन 3 पिछले काफी समय से दर्शको की पहली पसंद बना हुआ है. नागिन 3 टीआरपी में भी नंबर 1 बना हुआ है. शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा था की रेहान की मंगेतर जामिनी कोई इंसान नहीं बल्कि चुड़ैल है. नागिन 3 के आने वाले एपिसोड़ में भयकर मोड़ा आने वाला है.

Advertisement
Naagin 3 28 July 2018 Full Episode Written Updates aka vikrant will be back in naagin 3
  • July 27, 2018 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कलर्स टीवी का नागिन 3 पिछले काफी समय से दर्शको की पहली पसंद बना हुआ है. शो जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है लोगों में नागिन 3 को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ रही है. नागिन 3 टीआरपी में भी नंबर 1 बना हुआ है. शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा था की रेहान की मंगेतर जामिनी कोई इंसान नहीं बल्कि चुड़ैल है. वहीं कहा जा रहा हैं कि शो में नाग विक्रांत की वापसी होगी. विक्रांत अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आएंगे और फिर शुरू होगी उनकी प्रेम कहानी.

जिसके बाद बेला और विश मिलकर प्लान बनाती है वह सहगल परिवार के सामने सच्चाई लेकर आएंगे. लेकिन आज के एपिसोड में बेला और चुड़ैल आमना सामना होगा. चुड़ैल बेला पर बार करती दिखेंगी. आज के एपिसोड में बेला के आगे चुड़ैल की शक्ति ज्यादा होती है जिसकी वजह से बेला चुड़ैल की वार से बेहोश जाती है. आने वाले एपिसोड़ में देखिए विश किस तरह बेला की जान बचाती है.

सीरियल में रेहान और जामिनी की शादी की रस्में शुरु होने वाली है. ऐसे में बेला और विश जामिनी का पर्दाफाश कर पाएंगी या नहीं इस जानकारी हम आपको आगे की न्यूज में देंगे. फिलहाल तो आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड में दर्शकों को बेला का बचपन देखने को मिलेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक कि नागिन 3 के अपकमिंग एपिसोड में नागिन 3 में जबरदस्त मोड़ आना वाला है. सीरियल में बेला की जिंदगी की फ्लैशबैक चलने वाला है. शो में बेला के बचपन को दिखाया जाएगा. बेला कैसे बड़ी हुई उसी के साथ बेला के बारे में कई राज भी खुलेंगे.

https://www.instagram.com/p/BlsLWs8nTDg/?taken-by=naagin_4

https://www.instagram.com/p/BlvTfpVlS5d/?taken-by=naagin_4

https://www.instagram.com/p/BluS75glnOp/?taken-by=naagin_4

गैंगस्टर अबू सलेम ने रणबीर कपूर की फिल्म संजू के निर्माताओं को भेजा कानूनी नोटिस

कृति सेनन ने कार्तिक आर्यन संग रचाई शादी जयमाला की तस्वीर वायरल !

टीवी स्टार्स पर चढ़ा धड़क का खुमार, अनीता हंसनदानी ने किया जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के गाने पर डांस

Tags

Advertisement