Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Naagin 3 1st July 2018 Full Episode Written Updates: नागिन 3 में आएगा ट्विस्ट, बेला लेगी अपने प्यार बदला

Naagin 3 1st July 2018 Full Episode Written Updates: नागिन 3 में आएगा ट्विस्ट, बेला लेगी अपने प्यार बदला

Naagin 3 1st July 2018 Full Episode Written Updates: कलर्स टीवी का पॉपुलर शो नागिन 3 पिछले सभी एपिसोड को काफी पसदं किया जा रहा है. दर्शको में सीरियल को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. हर कोई सीरियल में आगे क्या होगा जानाने के बेताब हैं. वहीं एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, सीरिलय में बेला (सुरभी ज्योती) यानी तीसरी नागिन आज अपने वार से अपने पति माहिर को मारने की साजिश रचती है.

Advertisement
Naagin 3 1st July 2018 Full Episode Written Updates
  • July 2, 2018 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नागिन 3 की सीरयल पिछले एपिसोड को दर्शको ने काफी पसंद किया है. नागिन 3 सीरियल पहले की सीजन से काफी अलग है, जिसकी वजह से दर्शको में सीरियल को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. हर कोई सीरियल में आगे क्या होगा जानाने के बेताब हैं. सीरियल में अब तक तीसरी नागिन यानी सुरभी ज्योती को नागिन रुप से पर्दा उठ चुका है.

पिछले एपिसोड में बेला और विष मिलकर रेहान को मार देती है जिसके बाद नागिन 3 सीरियल में आपको भयंकर ट्विस्ट देखने को मिलेगा. रेहान के पिता माहिर के परिवार पर रेहान की मौत का इंजाम लगाते है. लेकिन डीएनए रिपोर्ट से पता चलता है कि यह रेहान का डीएनए नहीं है. वहीं रेहान की प्रेमिका को एक वीडियो मिलता है. जिसमें रेहान सड़क पर डरते हुए भागता नजर आता है. जिसके बाद माहिर जंगल में रेहान की मौत का पता लगाना के लिए जाता है.

जंगल में माहिर के पीछे पीछे बेला और पूरा परिवार जाता है. जंगल में बेला नागिन का रुप लेकर माहिर को मारने ही वाली होती है कि तभी मां की आवाज आ जाती है जिसके बाद माहिर बेला के साथ मां के पास जाता है. वहीं जंगल में सैंडल मिलती है जो कि बेला कि होती है जिसके बाद माहिर की मां को लगता है यह सबकुछ बेला ने किया है लेकिन इस बार भी विष बेला को बचा लेती है. विष यह इस सैंडल को अपना बताती है. इसके बाद सभी घर पर आते है, माहिर की मां बेला से कहती है हमारे घर में नवविवाहित जोड़े के हमारे कुलदेवी के मंदिर में जाकर पूजा करनी होती है. जिसके बेला माहिर को मंदिर में मारने का प्लान बनाती है. देखते है इस एपिसोड़ में बेला माहिर को मारने में कामयाब होती है या नहीं.

संजू में रणबीर कपूर संग अभिनय कर करिश्मा तन्ना बोलीं- सपना था राजकुमार हीरानी के साथ काम करना

ये हैं मोहब्बतें की शगुन उर्फ अनीता हसनंदानी बनीं दुल्हन, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

Tags

Advertisement