Rohit Shetty on Ranveer Singh Deepika Padukone Wedding: रोहित शेट्टी की फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होगी, जिसमें रणवीर सिंह और सारा अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का आखिरी सीन शूट होने के बाद रोहित इमोशनल हो गए और उन्होंने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को शादी से पहले शुभकामनाएं दीं और रणवीर की एक्टिंग की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें छोटा भाई बताया.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 और 15 नवंबर को शादी करेंगे. दोनों के घरों में शादी की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही हैं. लेकिन इस बीच रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म सिंबा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि उनका रणवीर के साथ काम करने का अनुभव कैसा था. रणवीर सिंह की एक्टिंग की तारीफ के अलावा उन्होंने सिंबा के सफर पर भी दिल खोलकर लिखा.
उन्होंने दीपिका और रणवीर को शादी की बधाई देते हुए लिखा, ”मैं गर्व के साथ यह कह सकता हूं कि मेरा सिंबा मेरी मीनम्मा के साथ शादी करने जा रहा है. मैं दोनों को भविष्य में खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं देता हूं.” सिंबा इसी साल 28 दिसंबर को रिलीज होगी. गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने काफी जल्दी सिंबा की शूटिंग खत्म की है, ताकि वे अपनी शादी की तैयारियों में पूरा वक्त दे सकें. अब वह चार हफ्तों की छु्ट्टी पर हैं.
https://www.instagram.com/p/Bp3fUjMlmxc/
https://www.instagram.com/p/Bp2DP5vhxlP/
रोहित ने पोस्ट में लिखा, ”6 जून 2018, ठीक 5 महीने पहले, सिंबा का सफर शुरू हुआ था और यह रोमांचक सफर हमारे सिंबा उर्फ संग्राम भालेराव के लिए खत्म हो गया. मैं भावनाओं से लबरेज हूं. सिंबा हमारी साथ में पहली फिल्म थी और इसमें हंसी-मजाक और कभी न खत्म होने वाली यादें हैं. मैं दावे से यह बात कह सकता हूं कि सिंबा का किरदार रणवीर सिंह से बेहतर कोई और नहीं निभा सकता था.
यह मेरी अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है.” फिल्म का आखिरी सीन शूट होने के बाद रोहित इमोशनल हो गए और उन्होंने लिखा कि उन्होंने जिंदगी भर के लिए एक ”बच्चे” जैसा भाई पाया है. रोहित ने फिल्म पूरी करने के बाद रणवीर सिंह और सारा अली खान के साथ एक फोटो भी शेयर की.